महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ पहुंचे मथुरा:बांके बिहारी जी के किए दर्शन, बोले- जो बना सब कान्हा जी की कृपा से

admin
4 Min Read

सबसे पहले सौरभ ने किए बांके बिहारी के दर्शन: महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण का रोल निभाकर लोगों के दिल में अपने लिए जगह बनाने वाले अभिनेता सौरभ राज वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना की और अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान बांके बिहारी जी को दिया। करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहे सौरभ इस दौरान पूरे भक्ति भाव में नजर आए।वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले अभिनेता सौरभ पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने भेंट किया भगवान का अंग वस्त्र

बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचे सौरभ भगवान बांके बिहारी जी को काफी देर तक निहारते रहे। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने उनको भगवान बांके बिहारी जी का प्रसादी अंग वस्त्र और प्रसाद दिया। इस दौरान सेवायत ने उनको भगवान की बंसी भेंट की तो सौरभ प्रफुल्लित हो गए।

महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ पहुंचे मथुरा:बांके बिहारी जी के किए दर्शन, बोले- जो बना सब कान्हा जी की कृपा से

कुंज गलियों में भ्रमण किया: बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद सौरभ राज वृंदावन की कुंज गलियों में भ्रमण करने निकले। यहां की कुंज गलियों देख महाभारत में निभाए अपने किरदार को याद करने लगे। सौरभ ने बांके बिहारी मंदिर के आसपास की कुंज गलियों को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा, यहां कि गलियों में घूमते हुए पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। कुंज गलियों देख सौरभ राज महाभारत में निभाए अपने किरदार को याद करने लगे। इस दौरान उन्होंने वहां लस्सी पी।

लस्सी का लिया स्वाद: एक दुकान पर पहुंचे सौरभ ने कुल्हड़ में जब लस्सी पी तो वह कह उठे लाजवाब। महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले सौरभ को देख फैंस की भीड़ जुट गई। फैंस उनके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए आतुर नजर आए। फैंस में कई लोग ऐसे भी थे जो उनको कृष्ण की तरह देखते हुए पैर छूने लगे।सौरभ ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले बांके बिहारी जी के चरणों में हाजिरी लगाई।

महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ पहुंचे मथुरा:बांके बिहारी जी के किए दर्शन, बोले- जो बना सब कान्हा जी की कृपा से

छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से फैंस के दिल में जगह बना चुके अब बड़े पर्दे की तरफ रुख करने वाले हैं। सौरभ ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले बांके बिहारी जी के चरणों में हाजिरी लगाई। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वृंदावन आने का मौका मिलना अपने आप में बड़ा होता है और यह सौभाग्य आज प्राप्त हुआ है।वृंदावन की गलियों में सौरभ राज को देखकर बहुत से लोग उनके पैर छूने लगे तो कई लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।अभिनेता के लिए कोई भी प्लेटफार्म केवल प्लेटफार्म होता है

सौरभ राज ने जब सवाल किया कि बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं क्या मांगा बांके बिहारी जी से तो उन्होंने बताया कि अभिनेता के लिए कोई भी प्लेटफार्म सिर्फ प्लेटफार्म होता है। अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों तक पहुंचें,ऐसा नहीं कि बॉलीवुड में एंट्री करने वाला हूं। लेकिन कुछ ऐसा है जो आने वाला है वो क्या है उसके बारे में थोड़े दिनों में पता चलेगा इसलिए यहां पर केवल उनका आशीर्वाद लेने आया हूं कि सब अच्छे से हो।

Share This Article