Aarya 3: ‘शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है’, Sushmita Sen ने दमदार अंदाज में Aarya सीजन 3 की रिलीज डेट की अनाउंस

5 Min Read

Aarya 3:

Sushmita Sen की ‘Aarya 3’ सीजन 3 सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस को खुश करते हुए इस मोस्ट अवेटेड वेब शो की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

Aarya 3 Release Date:

Sushmita Sen बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. Sushmita Sen ने फिल्मों के साथ ही ओटीटी पर भी धमाल मचाया है. एक्ट्रेस की आर्या सीरीज काफी पसंद की गई थी.

वहीं जल्द ही सुष्मिता ‘आर्या’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगी. इस साल की शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने के बावजूद एक्ट्रेस ने इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के लिए शूटिंग की थी.

वहीं सुष्मिता ने Aarya 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को तोहफा देते हुए इस सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

Sushmita Sen ने ‘आर्या’ सीजन 3 की रिलीज डेट की अनाउंस

Sushmita Sen ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक छोटा एनिमेटेड प्रोमो शेयर किया. ये प्रोमो एक येलो दीवार पर दिखाई देने वाले पंजे के निशान से शुरू होता है.

पंजे के निशान के होल से, कैमरा आपको एक अन्य मैरून स्क्रीन पर ले जाता है, जिस पर 3 नवंबर की तारीख क्लियर नजर आती है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

‘Aarya 3’ की रिलीज डेट अनाउंस होने से फैंस हैं खुश

वहीं Aarya 3 की रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस भी खुश हो गए हैं और अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं.

एक के लिखा, “ शेरनी का इंतजार तो हमें भी है, दहाड़ो शेरनी दहाड़ो.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ इस बार नवंबर होगा नो नॉनसेंस नवंबर.” वहीं एक और ने लिखा, “ आर्या के दोनों सीज़न 4 से 5 बार देखे, अब जल्दी ही सीज़न 3 का इंतज़ार है, ये…शेरनी वापस आ गई है.”

Sushmita Sen ने ‘Aarya 3’ के लिए क्या कहा था? 

बता दें कि सुष्मिता सेन ने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर ‘आर्या’ के तीसरे सीज़न अनाउंसमेंट की थई. उनकी एमी-नॉमिनेटिड थ्रिलर सीरीज के नए सीज़न की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है.

सुष्मिता सेन ने इंडिया टुडे को ‘Aarya 3’ के बारे में बताया था, “यह आर्या सरीन के लिए एक नया दिन है, और वह इसके लिए तैयार है.

सीज़न 3 में, वह जगह-जगह जा रही है और अपने अतीत से मुक्त होकर अपनी कहानी लिख रही है. आर्या को रिप्लेस करना बिल्कुल ब्रांड न्यू एडवेंचर के लिए पुरानी जींस पहनने जैसा है.”

राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्देशित, आर्या पॉपुलर डच क्राइम-ड्रामा पेनोज़ का ऑफिशियल रीमेक है, जो एक मिडिल एज महिला और सभी बाधाओं से जूझते हुए अपने परिवार को बचाने के उसके संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है.ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.

दो साल बाद आ रहा है तीसरा पार्ट

सुष्मिता सेन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ‘Aarya 3’ की रिलीज डेट 3 नवंबर बताई जा रही है। बता दें, इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में आया था।

सुष्मिता सेन ने डायरेक्टर राम माधवानी के निर्देशन में बनी ‘आर्या’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी। फिर इसका दूसरा सीजन साल 2021 में आया।

फैंस को लगा कि तीसरा सीजन साल 2022 में आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब दो साल के इंतजार के बाद सुष्मिता सेन की यह वेब सीरीज रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सुष्मिता के अलावा ये भी होंगे ‘आर्या 2’ का पार्ट

सुष्मिता के अलावा इस सीरीज में नमित दास, मनीष चौधरी, सिकंदर खेर, विनोद रावत मुख्य भूमिका में होंगे। ये सीरीज 3 नवंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें :

Dono Review : Sunny Deol के बेटे Rajveer Deol की ये फिल्म बहुत प्यारी है, राजश्री स्टाइल की ये फिल्म ताजा हवा के झोंके जैसी है

Sharad Kelkar’s Birthday: ‘आक्रोश’ दिखाकर एक्टिंग की दुनिया में आए थे शरद केलकर, जानें क्यों कहलाते हैं बड़े पर्दे के ‘बाहुबली’

Share This Article