एक्ट्रेस समथा ने सोशल मीडिया से हटाया ‘अक्कीनेनी’ सरनेम, शादी के बाद भी बने रहे फैंस??

साउथ की एक्ट्रेस समथा अक्किन अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक खास वजह से चर्चा में रही हैं, जिसके बाद से समता अक्किनेनी और उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, समथा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के नाम से अपना सरनेम अक्किनेनी हटा लिया है। तभी से फैंस कयास लगा रहे हैं कि सामंथा और उनके पति अक्किने के नागा चैतन्य के बीच अनबन हो गई है और इसी वजह से एक्ट्रेस ने अपना सरनेम सोशल मीडिया से हटा लिया है.
दरअसल, समता ने शुक्रवार को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना डिस्प्ले नेम बदलकर ‘समथा अक्किनेनी’ कर लिया। वहीं, फेसबुक हैंडल पर उनका डिस्प्ले नेम ‘समता अक्किनेनी’ आज भी दिखाई देता है। हालांकि, समता ने अभी तक ऐसा करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।