अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड को मिला टेलिकॉम सर्विस के लिए फुल लाइसेंस, जिओ, एयरटेल से होगा मुकाबला!

3 Min Read

Adani Data Networks limited (अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड) को आखिरकार टेलिकॉम सर्विस एक्सेस करने के लिए एकीकृत लाइसेंस मिल गया है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद अडानी डेटा नेटवर्क्स देश में पूरी तरह से अपनी टेलिकॉम सर्विसेज को उपलब्ध करा सकती है। दो आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।

अडानी ग्रुप ने ने हाल ही में देश में आयोजित हुई 5G Spectrum (5जी स्पेक्ट्रम) नीलामी में हिस्सा लिया था। अब टेलिकॉम के लिए एकीकृत लाइसेंस मिलने के बाद अडानी की टेलिकॉम कंपनी भी देश में अपनी 5G सेवाओं के साथ एंट्री कर सकती है। देश में पहले से मौजूद तीनों बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea के सामने एक नई कंपनी चुनौती बन सकती है।

Adani Data Networks को मिला UL (AS) लाइसेंस
समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि अडानी डेटा नेटवर्क्स को UL (AS) लाइसेंस मिल गया है। वहीं एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि सोमवार को यह लाइसेंस जारी किया गया है। हालांकि, अभी तकअडानी ग्रुपकी तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

बता दें कि Adani Data Networks Ltd (ADNL) कंपनी Adani Enterprises Ltd (अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड) की ही एक यूनिट है।
Also Readभारत का सबसे पॉप्युलर 5G स्मार्टफोन, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में आयोजित हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी नें अडानी डेटा नेटवर्क्स ने 20 साल के लिए 212 करोड़ रुपये खर्च किए। कंपनी ने 26GHz मिलीमीटर वेव बैंड्स में 400MHz के स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल किए।

अडानी ग्रुप ने उस समय कहा था कि कंपनी की योजना इन एयरवेव को अपने डेटा सेंटर के लिए इस्तेमाल करने की है। इसके अलावा कंपनी अपने कारोबार जैसे इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर एयरपोर्ट, गैस रिटेल से पोर्ट तक के लिए सुपर ऐप में इसका इस्तेमाल करेगी।

अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा था, ‘नए अधिग्रहण किए गए 5G स्पेक्ट्रम को लेकर उम्मीद है कि इससे एक यूनिफाइड डिजिटल प्लैटफॉर्म बनेगा जो अडानी ग्रुप के डिजिटाइज़ेशन के मुख्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राइमरी इंडस्ट्री और B2C बिजनस पोर्टफोलियो के स्केल और स्पीड को बढ़ाने में मदद करेगा।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share This Article