आखिर क्यों 6 महीने का राशन लेकर अपनी नौकरानी के घर पहुँचे राजेश खन्ना, फिर क्या हुआ?

admin
3 Min Read

बीते जमाने के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना उर्फ ​​काका को कौन नहीं जानता है. काका भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके प्रति फैंस का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। कहा जाता है कि राजेश खन्ना की लड़कियां इस कदर दीवानी थीं कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनके दीवाने हो जाते थे। काका का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा। वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहे। कहा जाता है कि आप लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते।

कई फिल्म निर्माताओं का करियर भी उनकी वजह से बच गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार राजेश आधी रात को मदद के लिए अपनी नौकरानी के घर पहुंचे। जानिए क्या है पूरा मामला. काका ने हमेशा अपने स्टाफ की सभी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा। उनके बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा उठाने से वह कभी पीछे नहीं हटे।

ऐसा ही एक वाकया तब हुआ जब काका दिल्ली आए थे। यहां उनकी नौकरानी की बहन की तबीयत खराब हो गई और उन्हें बाईपास सर्जरी करानी पड़ी। राजेश खन्ना की जीवनी ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में यासिर उस्मान लिखते हैं कि दिल्ली में राजेश खन्ना के घर पर काम करने वाले राजेश खन्ना की बहन को बाईपास सर्जरी करानी पड़ी थी। राजेश ने अपनी सर्जरी का पूरा खर्च वहन किया था। सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह करीब 3 महीने तक कोई काम नहीं कर सकती है और यह बात उसे कहीं लगी। राजेश खन्ना को इस बात की चिंता सता रही थी कि अगर वह 3 महीने काम नहीं करेंगे तो उनका घर कैसे चलेगा।

वह कहते है कि आधी रात को भूपेश को फोन कर कहा कि जिप्सी निकाल । वह हैरान हुआ लेकिन एक जिप्सी निकाल ली…राजेश कुर्ता-पायजामा में बाहर आया और कहा कि जनरल स्टोर वाले को बुलाओ और 6 महीने का राशन बड़े बक्सों और जार में पैक करने के लिए कहो। भूपेश को आश्चर्य हुआ और उसने कहा कि अगर उसने सुबह भी ऐसा किया होता, तो उसने कहा कि नहीं… अभी, अभी। आधी रात को राजेश खन्ना भूपेश के साथ 6 महीने का राशन जिप्सी में भरकर दिल्ली की लोधी कॉलोनी के पास बनी झुग्गियों में पहुंचे. और सारा सामान उस नौकरानी के घर पहुंचा दिया। भूपेश के मुताबिक वह मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे.

फिल्मों की बात करें तो राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं। इस लिस्ट में ‘सफर’, ‘ट्रेन’, ‘आनंद’, ‘दुश्मन’, ‘कटी पतंग’, ‘आराधना’, ‘आन मिलो सजना’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। सिनेमा की दुनिया आज भी कई दशकों तक फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान को याद करती है।

Share This Article