दिशा वकानी के बाद उनके भाई मयूर वकानी भी तारक मेहता के शो से गायब, जानिए वजह

सीरियल स्टार मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो अपने प्रशंसकों को हंसाने में कभी असफल नहीं रहा है। इस शो का हर किरदार घर में मशहूर है. इन्हीं किरदारों में से एक है सुंदरलाल, जो इस शो में दयाबेन के भाई हैं। इस भाई-बहन की जोड़ी का कोई मुकाबला नहीं है। जब भी ये जोड़ी साथ होती है तो जेठालाल काफी परेशान हो जाता है लेकिन फैंस इनकी जोड़ी को देखकर काफी खुश होते हैं. वह दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
मयूर और दिशा रियल लाइफ में भी भाई-बहन हैं
आपको बता दें कि शो में सुंदरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी और दया असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं. शो में मयूर वकानी प्यार के कारण दयाबेन को ‘बहना’ कहते हैं, जबकि दयाबेन प्रेम अपने भाई को प्यार से ‘वीरा’ कहकर बुलाती हैं. इस शो में दया अपने भाई सुंदर से उतना ही प्यार करती है, जितना जेठालाल उससे नाराज होता है।
12 साल तक कायम रहा भाई-बहन का चरित्र
दिशा वकानी और मयूर वकानी तारक मेहता शो में 12 साल से अभिनय कर रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार के साथ-साथ तारीफ भी मिली है। रील की तरह ये दोनों भाई-बहन रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के काफी करीब हैं, यही वजह है कि शो में इनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. शो में इन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है.