आइरा खान ने शेयर की अपनी सगाई समारोह की इनसाइड फोटोज , ‘पापा कहते है ‘ गाने पर थिरकते दिखे आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने बीते 18 नवंबर 2022 को अपने लोंग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ एक इंटिमेट सेरिमनी में सगाई किया है | इंगेजमेंट सेरिमनी में इरा खान और नूपुर सीखने के फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे| सोशल मीडिया पर इरा खान के इंगेजमेंट सेरेमनी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई है जो कि इन दिनों जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है |
इस इंगेजमेंट समारोह में इरा खान के पिता आमिर खान से लेकर, मां रीना दत्ता, किरण राव, इमरान खान, दादी जीनत हुसैन, फातिमा सना शेख, आशुतोष गोवारीकर, अक्षरा हसन, विजय वर्मा, सोना महापात्रा और गुलशन देवैया समेत इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी समारोह में शामिल हुए|
वही इरा खान ने सगाई के 1 दिन बाद अपने इंस्टा अकाउंट से अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ सगाई समारोह की खास तस्वीरें साझा की हैं और एक तस्वीर में नूपुर और इरा खान अपनी-अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए| वही इरा खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप भी साझा की है जिसमें इरा खान अपने इंगेजमेंट में बेहद उत्साहित नजर आ रही है | इस वीडियो में इरा खान और नूपुर दोनों अपनी-अपनी इंगेजमेंट रिंग को जूम करके अपने प्रशंसकों को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं|
इस वीडियो में इरा खान की अंगूठी के बीच में एक डायमंड देखने को मिल रहा है और वही नूपुर ने अपने अनामिका उंगली पर एक साधारण सा बैंड पहना हुआ है| इरा खान ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए नूपुर शिखरे को टैग किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,” दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह आप के बगल में है..”|