Aishwarya Sharma In Bigg Boss 17 :
गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) सीरियल के फैंस Bigg Boss 17 में ऐश्वर्या शर्मा का रियल अवतार देख एक्साइटेड होने वाले हैं.
गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) सीरियल के पाखी और विराट यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में एंट्री की है, जिसके बाद GHKKPM फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.
हालांकि अभी तक दोनों कंटेस्टेंट का किसी के साथ बवाल देखने को नहीं मिला है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा का गु्स्सा देखने को मिला है, जो लोगों को BB17 के अपकमिंग एपिसोड (Bigg Boss 17 Upcoming Episode) में क्या होने वाला है. इसके लिए एक्साइटेड कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो कि लेटेस्ट एपिसोड का है. इसमें ऐश्वर्या शर्मा दिमाग वाले कमरे के हिस्सा कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल पर बरसती दिख रही हैं. वहीं यूके07 राइडर फेम भी बहस करते हुए दिख रहे हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए @Itz_me_sm यूजर ने लिखा #Uk07Rider ने पहले दिन कहा था- लड़कियां देवी समान होती हैं. ऐश्वर्या शर्मा तीसरे दिन- बाबू भईया को अब अपने शब्दों पर पछतावा हो रहा होगा. इस वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते एपिसोड में बिग बॉस ने ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को उनके गेम के लिए काफी समझाया था. वहीं लोगों को भी इस कपल से उम्मीदें हैं, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा. यह देखने लायक होगा.
Bigg Boss 17:
लोकप्रिय टीवी शो गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से घर घर का परिचित चेहरा बन चुकी Aishwarya Sharma इन दिनों बिग बॉस के घर में बतौर प्रतियोगी नजर आ रही हैं.
उन्होंने शो में अपने एक्टर पति नील भट्ट के साथ एंट्री की है. इस शो और तैयारियों पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.
घर में एंट्री करने को लेकर क्या फीलिंग है ?
घर में जाने को लेकर नर्वस हूं ,सलमान खान से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.
शो में कपल के तौर पर आप की एंट्री हो रही है इसका सकारात्मक और नकारात्मक पहलू आपको क्या लगता है?
बिग बॉस के घर में मैं अकेली नहीं होउंगी क्योंकि मेरा पार्टनर मेरे साथ वहां जा रहा है.हम एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम की तरह होंगे.
यह सकारात्मक पहलू है नेगेटिव बात करूं, तो कहीं ना कहीं एक दबाव भी है जैसा हम कभी अपने घर पर झगड़ा कर लेते हैं या कभी किसी बात को लेकर हमारी नोकझोंक हो जाती है,तो ये सारी चीजें अब सभी लोगों के सामने होंगी.
नील के व्यक्तित्व में आपको क्या अच्छा और क्या बुरा लगता है?
मज़बूत सपोर्ट सिस्टम है हां कभी-कभी किसी बात में चिड़ -चिड़ करने लगते हैं,तो बुरा लगता है.
आप दोनों में सबसे ज्यादा गुस्सा किसे आता है ?
मुझे ही ज्यादा गुस्सा आता है.
सबसे ज्यादा किस बात पर गुस्सा आता है?
मैं छोटी छोटी बातों में गुस्सा हो जाती हूं. भूख का गुस्सा होता है.कभी किसी ने काम नहीं किया ,तो उसका भी गुस्सा होता है.कुछ तय नहीं है.
घर के कामों में आप दोनो कैसे हैं?
मुझे घर का काम बिल्कुल पसंद नहीं है,सच कहूं तो मुझे घर साफ करना और खाना बनाना कुछ भी पसंद नहीं है. एक बात ये भी है हमारा शूटिंग शेड्यूल बहुत हेक्टिक होता है .
हमारे खुद के लिए मुश्किल से वक्त मिलता है, तो हम घर के काम कहां से कर पाएंगे,तो घर का काम करने की आदत ही नहीं रह रही है .
आदत नहीं रह रही है.ये कहने के साथ ये भी कहूंगी कि हम दोनों ही घर के काम में अच्छे हैं. अभी घर में ही रहेंगे,तो कर लेंगे .लॉकडाउन में सभी ने घर का काम किया है.
अक्सर कहा जाता है कि बिग बॉस के घर में होने झगड़े कभी कभी लिमिट से बाहर हो जाते हैं?
अभी से यार ये सोच कर चली गई, तो मैं अंदर क्या करुंगी .ये वही जाकर मालूम पड़ेगा कि लिमिट में रहना है या उसे पार करना है.
प्रतियोगियों के नाम जो भी सामने आये हैं उनमें आपकी और अंकिता की जोड़ी के जीतने के चांसेज ज़्यादा है?
मुझे लगता है कि हर प्रतियोगी जीतने के इरादे से ही आया है और सभी के जीतने के चांस अच्छे हैं .यह उनके खेल और दर्शकों की पसंद पर निर्भर है.
क्या शो गुम है किसी के प्यार की लोकप्रियता का आपको फ़ायदा मिलेगा ?
मैं जैसी हूं वैसी हूं .मुझे नहीं पता कि लोग मुझे पसंद करेंगे या नहीं.ये उनकी पसंद है कि मुझे पसंद करे या फिर ना करें. अगर लोगों ने ये सोच लिया है कि मैं पाखी जैसी ही असल जिंदगी में भी हूं, तो ये उनकी परेशानी है. मैं पाखी जैसी नहीं हूं.
Bigg Boss 17 के गेम में कुछ भी हो सकता है अगर गेम के किसी पड़ाव में आप और नील मे मुकाबला हुआ तो क्या आप नील के लिए हारना पसंद करेंगी?
मैं नील को हमेशा सपोर्ट करती हूं लेकिन जब बात आमने सामने की टक्कर की होगी, तो मैं नील को तगड़ी चुनौती दूंगी. हारने वालों में से नहीं हूं .
बिग बॉस के घर में बाहर की सबसे ज्यादा क्या चीज मिस करने वाली है.?
मेरा फोन, मेरा परिवार, मेरे पापा,मेरा अपना बिस्तर सब कुछ बहुत मिस करुंगी.
बिग बॉस में प्रतियोगी अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से भी जाने जाते हैं आपका लुक कितना अलग होगा ?
सच कहूं तो मुझे पता भी नहीं है कि मैंने क्या क्या लिया है. मैं इतना ज्यादा नहीं सोच रही हूं .हो सकता है कि मैं आपको नील के कपड़ो में नज़र आ जाऊं.
आमतौर पर बिग बॉस के घर के बाहर भी एक अलग तरह का खेल शुरू हो जाता है, जहां सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कहते हैं, उसके लिए आप मानसिक तौर पर कितनी तैयार है ?
लोग क्या सोचेंगे अगर मैं ही ये सोचने लगी तो लोग क्या सोचेंगे,जिसने भी ये लाइन बोली है उसने परफेक्ट लाइन बोली है. लोगों का अपना नजरिया और अपनी सोच है. उनको जो सोचना है वो सोचे.जो बोलना है बोलें.मैं किसी को रोक नहीं सकती हूं.
क्या आप बिग बॉस की फॉलोअर्स रही हैं?
मैंने Bigg Boss 17 का कोई भी सीजन फॉलो नहीं किया है. मैंने सिर्फ एक ही सीजन देखा है, जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ मेरे फेवरेट प्रतियोगी रहे थे.
ये भी पढ़ें :