Gadar 2 के ट्रेलर लॉन्च पर अमीषा ने सनी पर लुटाया प्यार, ‘तारा सिंह’-‘सकीना’ का वीडियो वायरल

Sunny Deol And Ameesha Patel Video : सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का ट्रेलर 26 जुलाई यानी बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार हो रहा है। वही, फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी दिलचस्प है क्योंकि इसमें अमीषा पटेल अपने को-एक्टर सनी देओल के ऊपर जमकर प्यार लुटा रही हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या खास है।
अमीषा पटेल और सनी देओल की बॉन्डिंग
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा है। जहां सनी देओल ने येलो कुर्ते के साथ सिर पर पग बांधी हुई थी तो वहीं अमीषा पिंक कलर के शरारे में बेहद ही खूबसूरत लगीं। इस वीडियो में खास बात ये रही कि अमीषा पटेल ने सनी देओल पर जमकर प्यार लुटाया है। अमीषा पटेल अपने को-स्टार सनी देओल के गाल पर हाथ लगाती हैं और फिर उनके गले लग जाती हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।