टप्पू से रिलेशनशिप की खबरों के बीच आखिरकार तोड़ी बबिता जी ने चुप्पी, कही हैरान कर देने वाली बातें…

4 Min Read

बीते दिनों मुनमुन दत्ता यानी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी और उनके सह-कलाकार राज आनंद यानी की टप्पू के बीच अफेयर की खबरों ने खुश तूल पकड़ा। इसके लिए एक्ट्रेस को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि मुनमुन अपने से 9 साल छोटे राज के साथ रिलेशनशिप में है, और वे अक्सर साथ में वक्त बिताने का बहाना ढूंढते हैं। यह रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। मिम्स की बाढ़ आने लगी और सब अपने ढंग से इस ख़बर का मजाक उड़ाने लगे। अब इन सबके बीच आखिरकार मुनमुन दत्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मुझे भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है।

दरअसल, हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि मुनमुन दत्ता अपने TMKOC के सह-कलाकार राज अनादकट को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्ट्रेस की काफी टांग खिंचाई की गई। आज, मुनमुन दत्ता ने रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले सभी ट्रोल और मीडिया को जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने लिखा कि रिपोर्टों ने उन्हें मानसिक पीड़ा दी और उन्हें फूहड़-शर्मनाक बताते हुए लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा।

मुनमुन दत्ता ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल से दो नोट लिखे, एक जहां जनता को संबोधित करते हुए लिखा गया तो दूसरा मीडिया के नाम था। आम जनता के लिए अपनी पोस्ट में, मुनमुन ने लिखा, “आम जनता के लिए, मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं। लेकिन आपने कॉमेंट बॉक्स में जो गंदगी बरसाई है, यहां तक कि उन लोगों ने भी जो खुद को तथाकथित साक्षर मानते हैं, सबने मिल कर यह बता दिया कि हम किस तरह के समाज का हिस्सा हैं।’

मुमनुम आगे लिखती है कि, “आपने अपने ह्यूमर के नाम पर महिलाओं को उम्र के लिए, शरीर के लिए और एक माँ के रूप के लिए लगातार शर्मिंदा करते हो। आपके मजाक से सामने वाला किस हद तक टूट सकता है, इस बात की चिंता आपको नहीं होती। मैं 13 सालों से आप लोगों का मनोरंजन कर रही हूं, मगर आपको मेरी गरिमा के चिथड़े उड़ाने में 13 मिनट का वक्त भी नहीं लगा। तो अगली बार यदि कोई मानसिक रूप से बीमार हो जाये। यहां तक कि अपने आपको खत्म करने के बारे में तक का निर्णय लेले। तो रुकियेगा और सोचिएगा कहीं आपकी टिप्पणी तो उसे इस हाल में ले कर नही आइ है।” सार्वजनिक रूप से अपनी पोस्ट को समाप्त करते हुए, उन्होंने लिखा, “आज, मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।”

वहीं मीडिया के नाम नोट में उन्होंने लिखा , “मीडिया और उनकी शून्य विश्वसनीयता ‘पत्रिकाओं’ के लिए, आपको यह हक किसने दिया कि आप किसी व्यक्ति से पूछे बिना उसके जीवन का काल्पनिक चित्रण कर उसे प्रसारित कर दो। अपने लापरवाह काम की वजह से जो नुकसान आप लोगों के जीवन को पहुँचाते हैं, क्या आप इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं? आप अपने फायदे के लिए एक शोक संतप्त महिला के चेहरे पर अपना कैमरा दिखाने से नहीं रुकते हैं, जिसने अपना प्यार खो दिया है या अपना बेटा खो दिया है। आप किसी की मर्यादा की कीमत पर सनसनीखेज लेख / सुर्खियां बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते है, लेकिन क्या आप उनके जीवन में तबाही मचाने की जिम्मेदारी लेने जा रहा है ?? यदि नहीं, तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए !!

Share This Article