Dream Girl 2 से सामने आई अनन्या पांडे की पहली झलक, इस डेट को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Dream Girl 2 Poster : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के कई टीजर के अलावा फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जिसके बाद से लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अनन्या पांडे (Ananya Panday) का भी फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर के रिलीज की डेट बताई है। आइए जानते हैं फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर रिलीज
आयुष्मान खुराना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। इस तरह से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ लिखा है, ‘ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल।’ इसके साथ रेड हार्ट इमोजी बनाया है। आयुष्मान खुराना ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होगा। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के नए पोस्टर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।