Anjali Anand In Jhalak Dikhhla Jaa 11:अंजलि आनंद ने ‘रॉकी और रानी’ में गोलू बनकर दुनिया को सिखाया है, अब डांस शो में देख ने को मिलेगी

8 Min Read

Anjali Anand In Jhalak Dikhhla Jaa 11:

बात बड़े पर्दे की हो या छोटे पर्दे की, उन्होंने हर तरफ अपना जलवा बिखेरा है. बात हो रही है Anjali Anand की, जो अब झलक दिखला जा के 11वें सीजन में नजर आएंगी.

Anjali Anand Unknown Facts:

टीवी की दुनिया में इस समय रियलिटी शो की धूम देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ ने आते ही धमाल मचा दिया तो दूसरी तरफ डांस रियलिटी शो ‘Jhalak Dikhhla Jaa 11‘ भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

टीवी का मशहूर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह शो अपने 11वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है.

शो में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवा दिखाएंगे और इनमें से एक रणवीर सिंह की बहन भी होंगी. जरा ठहरिए…अपने विचारों पर विराम लगाइए और पढ़िए ..

यह अभिनेता की रियल नहीं, बल्कि रील लाइफ बहन हैं. हम बात कर रहे हैं गोलू उर्फ अंजलि आनंद की. जी हां, अंजलि आनंद ‘Jhalak Dikhhla Jaa 11‘ में धमाल मचाएंगी.

दुनिया के सामने मिसाल बनकर उभरीं Anjali Anand

वह मोटी है अभिनेत्री कैसे बनेगी…? वह आज-कल जैसी पतली नहीं है, उसे फिल्में कहां मिलेंगी! उसका बॉडी फिगर कितना अजीब है, सब उसका मजाक उड़ाएंगे!

इस तरह के ताने सुनकर अपने आपको मजबूती से दुनिया के सामने पेश करने वाली अभिनेत्री अंजलि आनंद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंजलि आनंद को लोग आज के समय में रॉकी उर्फ रणवीर सिंह की बहन और जया बच्चन की पोती के रूप में जानते हैं.

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए लोगों को सीख देने वाली अंजलि आनंद ‘Jhalak Dikhhla Jaa 11‘ के 11वें सीजन के जरिए छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं.

‘Jhalak Dikhhla Jaa 11’ के स्टेज पर आग लगाने को तैयार Anjali Anand

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में फैट शेमिंग के खिलाफ लड़कियों को आवाज उठाने के लिए सीख देने वाली अंजलि आनंद ‘झलक दिखला जा 11’ के स्टेज को अपने लटके-झटकों से हिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

जब से Anjali Anand के नाम की पुष्टि की गई है, तभी से उनके फैंस अभिनेत्री को धमाल मचाते देखने के लिए उत्साहित हैं. दुनिया सोचती है कि मोटे लोग डांस करने में करने में असफल रहते हैं, लेकिन अंजलि इस तरह की सोच को गलत साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

इस सीरियल से मिला फेम

Anjali Anand के वर्कफ्रंट की बात करें तो मुंबई में जन्मी अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में सीरियल ‘ढाई किलो प्रेम’ से की थी. हालांकि, अंजलि को घर-घर में पहचान स्टार प्लस के सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ से मिली थी.

इसके बाद वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में हिस्सा लेकर खतरों से आमना-सामना करती नजर आई थीं. सभी शोज में अंजलि को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

Jhalak Dikhhla Jaa 11 :

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 जल्द ही शुरू होने जा रहा ह। इस बार टीवी के कई दिग्गज मंच पर अपने डांस मूव्स से तहलका मचाते हुए दिखाई देंगे।

इस बार लिस्ट में कई बड़े दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है। आइए आपको दिखाते हैं इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट।

Jhalak Dikhhla Jaa season 11 Contestant List:

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सालों से टीवी पर जलवे बिखेर रहा है। अब तक 10 सीजन आ चुके हैं, जो जबरदस्त सक्सेसफुल रहे। अब 11वें सीजन की चर्चाएं जोरों पर हैं।

कुछ समय पहले ही ‘झलक दिखला जा 11‘ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की अनाउंसमेंट हुई थी। तब से कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा जोरों पर है। अब 11 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, जिसे कन्फर्म बताया जा रहा है।

झलक दिखला जा 11 के लिए कन्फर्म हुए ये नाम

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, ‘झलक दिखला जा 11’ में मनीषा रानी और हिना खान पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं। सामने आई नई लिस्ट में इन दोनों का नाम शामिल नहीं है। इस बार डांस शो में टीवी के 11 खिलाड़ी स्टेज पर आग लगाएंगे। ‘झलक दिखला जा 11’ में कौन-कौन शामिल है, जानें यहां-

1. अंजलि आनंद- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आईं अंजलि आनंद के ‘झलक दिखला जा 11’ में शामिल होने की गुंजाइश है। वह KKK 13 में भी नजर आ चुकी हैं।

2. शिव ठाकरे- ‘बिग बॉस 16’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे भी ‘झलक दिखला जा 11’ का हिस्सा हो सकते हैं।

3. डेजी शाह- बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की खिलाड़ी डेजी शाह झलक के मंच पर थिरकती हुई नजर आ सकती हैं।

4. आमिर अली- टीवी एक्टर आमिल अली का भी ‘झलक दिखला जा 11’ के कंटेस्टेंट लिस्ट में नाम सामने आ रहा है।

5. उर्वशी ढोलकिया- टीवी की कोमोलिका कही जाने वाली उर्वशी ढोलकिया ‘झलक दिखला जा 11’ के कन्फर्म लिस्ट में शामिल हैं।

6- शोएब इब्राहिम- ‘अजूनी’ के बाद शोएब इब्राहिम डांस रियलिटी शो से जुड़ने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने शो को लेकर हिंट दिया था।

7. राजीव ठाकुर- कॉमेडियन राजीव ठाकुर ‘झलक दिखला जा 11’ के मंच पर कॉमेडी नहीं, बल्कि डांस का तड़का लगाते दिखेंगे।

8. संगीता फोगाट- पहलवानी में महारथ हासिल करने वाली संगीता फोगाट भी ‘झलक दिखला जा 11’ की कन्फर्म लिस्ट में शुमार हैं।

9. अद्रिजा सिन्हा- कई ओटीटी सीरीज में नजर आ चुकीं अद्रिजा सिन्हा अब ‘झलक दिखला जा 11’ के मंच पर डांसिंग का स्किल्स दिखाएंगी।

10. करुणा पांडे- कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं करुणा पांडे इस शो की कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं।

11. तनीषा मुखर्जी- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। लंबे समय बाद उन्हें किसी शो में देखा जाएगा।

फिलहाल, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट लिस्ट पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें :

Gauahar Khan’s Son Looks Like:गौहर खान और जैद दरबार का बेटा किसकी जैसा दिखता है एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Rajesh Khanna’s Shooting Story:राजेश खन्ना एयर एम्बुलेंस के जरीये सेट पर पोहचे, ड्रिप के साथ की रिहेसल डेढ़ घंटे में फाइनल शॉट दिया दो दिन बाद निधन हो गया

Share This Article