Anupam Kher: अनुपम खेर ने सिर पर बनवा लिया टैटू फिर लोगों को दिया ये चैलेंज, वीडियो हो रहा है वायरल

Anupam Kher Tattoo: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अनुपम खेर एपनी एक्टिंग के शुरुआती दौर से ही बिना बालों के रहे हैं। बहुत पहले से ही अनुपम खेर के सिर पर बाल नहीं है और इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने बाल वाले लोगों को एक नया चैलेंज दिया है। दरअसल अनुपम खेर ने एक नया लुक अपनाया है जिसमें उन्होंने अपने गंजे सिर पर टैटू बनवा लिया है। उनका ये नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुपम खेर के सिर पर टैटू नजर आ रहा है। अनुपम खेर के इस टैटू को देखकर लोग काफी हैरान हो गए हैं। हालांकि लोगों की मानें तो ये पर्मानेंट टैटू नहीं लग रहा है। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर पर बने टैटू वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में कई मजेदार बातें लिखी हैं।
अनुपम खेर ने सिर पर बनवाया टैटू
अनुपम खेर ने वीडियो को शएयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मेरा ये पोस्ट दुनिया भर में उन सभी लोगों के लिए है जो गंजे हैं। बाल वालों को बहुत गर्व है कि वो अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते है। पर क्या वो ये कर सकते है? हरगिज़ नहीं। लोग अनुपम खेर के इस टैटू वाले वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।