Anupamaa: ‘अनुपमा’ ने अपनी ‘गुरुमां’ संग मराठी गाने पर थिरकाए कदम,तारीफ करते हुए फैंस बोले- ‘सो क्यूट’

Anupamaa: अनुपमा और गुरुमां की एक वीडियो रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. रील में दोनों एक्ट्रेसेस एक ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.
Anupamaa: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ होती है. इस हिट शो से एक्ट्रेस ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी हासिल की है और वे शुरुआत से ही शो का हिस्सा रही हैं. रुपाली को सीरियल में उनके किरदार और एक्टिंग के लिए दर्शकों से अपार प्यार मिला है वहीं उनकी डाउन-टू-अर्थ वाले नेचर के लिए काफी तारीफ होती है.
वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और फैंस के लिए दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. वहीं रुपाली ने अपने इंस्टा पर शो में गुरु मां बनी अपरा मेहता संग डांस का अपना एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
रूपाली गांगुली ने गुरूमां संग डांस रील की शेयर
रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी ऑन-स्क्रीन गुरु मां उर्फ अपरा मेहता के साथ एक रील शेयर की है. इस क्लिप में रूपाली और अपरा वायरल गाने ‘बहरला है मधुमास’ पर हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. दोनों को एक वैनिटी वैन में थिरकते और एक साथ रील बनाते हुए देखा जा सकता है.