Anushka Sharma Second Pregnancy: एक्ट्रेस Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म! बेटी Vamika के बाद दूसरी बार पापा बनेंगे Virat Kohli

5 Min Read

Anushka Sharma :

Anushka Sharma विराट कोहली के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी की खबर पक्की है.

Anushka Sharma Second Pregnancy Confirm:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक रिपोर्ट के बाद से इस पर काफी चर्चा हो रही है.

अनुष्का की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी की खबर पक्की है. यानी कपल के घर दूसरी बार नन्हा मेहमान आने वाला है. गौरतलब है कि अनुष्का और विराट पहले से एक बेटी वामिका के पेरेंट्स हैं.

Anushka Sharma दूसरी बार बनने वाली हैं मां

Anushka Sharma और विराट कोहली के घर जल्द ही दूसरा नन्हा मेहमान आ जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस पहले से ही अपने सेकंड ट्राइमेस्टर में हो सकती है.

Anushka Sharma और विराट को मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर किया गया था स्पॉट

पोर्टल की रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करेंगी. कथित तौर पर इसी वजह से एक्ट्रेस लोगों की नज़रों से दूर रह रही हैं.

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुष्का को मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक में देखा गया था, लेकिन एक्ट्रेस की रिक्वेस्ट पर पैपराज़ी ने तस्वीरें पब्लिश नहीं कीं. कोहली और अनुष्का ने भी कथित तौर पर जल्द ही एक अनाउंसमेंट करने का “वादा” किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का और विराट एक बेटी के हैं पेरेंट्स

बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में इटली के टस्कनी में एक ड्रीमी वेडिंग की थी. कपल ने साल 2021 में अपनी प्यारी बेटी वामिका का वेलकम किया था. तब से ये दोनों अपनी लाड़ली के साथ पेरेंटिंग के प्यारे पल एंजॉय कर रहे हैं.

हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. वहीं अब अनुष्का और विराट दूसरी बार पेरेंट्स बन जाएंगें.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया है. हालांकि विराट कोहली या अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है.

एक सूत्र का कहना है, ”अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. पिछली बार की तरह, वे बाद में ऑफिशियली दुनिया के साथ न्यूज शेयर करेंगे.

दोनों की एक बेटी वामिका है, जिसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था. गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा कोहली के साथ मैच में हिस्सा लेते हुए यात्रा नहीं कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्मी दुनिया से दूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की है.

Anushka Sharma ने चार शब्दों में की विराट की तारीफ

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दमदार प्रदर्शन किया. इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि वे रन मशीन हैं. उन्होंने महज 94 गेंदों पर 122 रन बनाए.

उन्होंने बहुत जबरदस्त तरीके से ओडीआई में अपना 47वां शतक पूरा किया. इस खेल को देखने के बाद हर एक कोहली फैन उनके गुणगान करते नहीं थक रहा.

उनके बल्ले से धड़ाधड़ बरसे रनों ने एक तरफ दुनियाभर को इंप्रेस किया, वहीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी ये जताने से नहीं चूकीं कि वो कितना प्राउड फील कर रही हैं.

उन्होंने सिर्फ चार शब्द लिख कर अपने दिल की बात कही. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुपर नॉक, सुपर गाय’.

ये भी पढ़ें :

Ranveer Singh: ‘सिंघम अगेन’ के लिए ‘सिम्बा’ के धांसू अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, फिल्म सेट से साझा की तस्वीर

Selena Gomez en Español: Watch 9 Times She’s Connected to Her Latin Roots

Share This Article