Daisy Shah से हो गई थी अर्चान गौतम की भयंकर लड़ाई!सलमान खान की को-स्टार ने बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के लिए कही ऐसी बात?

Daisy Shah Talks About Archana Gautam : बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने जैसे बिग बॉस के घर में कोहराम मचा रखा था, रोहित शेट्टी के शो में भी वह कुछ ऐसे ही करती नजर आईं. इस बार एक्ट्रेस डेजी शाह के साथ उनकी अनबन हो गई. इसी भिड़ंत को लेकर डेजी शाह ने अब अर्चना के लिए काफी कुछ रहा है.
क्यों हुई थी डेजी शाह संग अर्चना गौतम की लड़ाई?
डेजी शाह और अर्चना गौतम रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं. ऐसे में अर्चना और डेजी के बीच भिड़ंत हुई. डेजी शाह ने इस बारे में खुद बताया कि जब शो में वे कोई टास्क कर रही थीं उसके बाद अर्चना ने उन्हें फोर्सफुली बताना चाहा कि उन्हें वो टास्क ऐसे करना चाहिए था वैसे करना चाहिए. डेजी ने ऐसे में कहा कि जब वे इतनी अच्छी हैं टास्क में और बेहतर कर सकती हैं तो खुद ही सभी के टास्क कर लें. ई टाइम्स के मुताबिक डेजी ने अर्चना को इरिटेटिंग एंटरटेनमेंट कहा. वहीं अर्चना ने भी उन्हें ‘फ्लॉप मूवी की एक्टर’ कहा था.