50 साल की उम्र में चौथे बच्चे के पिता बने अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने दिया दूसरे बेटे को जन्म

फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने बेटे को जन्म दिया है. अर्जुन और गैब्रिएला का ये दूसरा बच्चा है, जबकि पहली पत्नी से अर्जुन रामपाल को दो बेटियां हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को 50 साल की उम्र में एक बार फिर से पिता बनने का खुशी मिली है. एक्टर की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. अर्जुन और गैब्रिएला हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं. बिना शादी के अर्जुन और गैब्रिएला दूसरी बार बेटे के माता-पिता बने हैं. ये पल अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड के लिए बेहद खास हैं. उनके घर में नन्हें मेहमानौ की किलकारियां गूंज रही हैं.
अर्जुन रामपाल अब एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार बच्चों के पिता बन गए हैं. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर किया है. एक्टर अपने बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं. अर्जुन ने एक व्हॉइट टॉवल पर हैलो वर्ल्ड लिखा हुआ दिखाया है. साथ ही उसपर एक कार्टून भी बना हुआ है. एक्टर ने अपने कैप्शन के जरिए अपनी फैमली में आए नए मेहमान का स्वागत किया है.