पिता को आखिरी विदाई देते समय भावुक हुए Ayushmann Khurrana और अपारशक्ति, जन्मदिन के एक दिन बाद ही हुई मौत

admin
3 Min Read

Ayushmann Khurrana Father Death: आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने अपने पिता ज्योतिषी पी खुराना का अंतिम संस्कार किया. पी खुराना का शुक्रवार को पंजाब के मोहाली में निधन हो गया था. 74 वर्षीय पी खुराना हृदय रोग से पीड़ित थे. दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में शाम 5.15 मिनट पर किया गया.

पिता को आखिरी विदाई देते समय भावुक हुए Ayushmann Khurrana और अपारशक्ति, जन्मदिन के एक दिन बाद ही हुई मौत

पिता को दिया कंधा
आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति के एक पिक्चर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें दोनों भाई अपने पिता को कंधा देते नजर आ रहे हैं. आयुष्मान और अपारशक्ति इस दौरान काफी भावुक नजर आए. दोनों ने अपने चेहरे पर सनग्लासेस लगाए हुए थे.

पिता को आखिरी विदाई देते समय भावुक हुए Ayushmann Khurrana और अपारशक्ति, जन्मदिन के एक दिन बाद ही हुई मौत

सूचना मिलते ही मोहाली पहुंचे आयुष्मान और अपारशक्ति
पिता पी खुराना के इस दुनिया को अलविदा कह देने की सूचना मिलते ही आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना शुक्रवार सुबह मोहाली पहुंचे. दोपहर तक उनके शव को सेक्टर-6 स्थित आवास पर लाया गया. जिसके बाद शाम 5 बजे एंबुलेंस से उनका शव मनीमाजरा के श्मशान घाट ले जाया गया. इस दौरान आयुष्मान की मां पूनम खुराना सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. सभी ने पी खुराना को नम आंखों से विदाई दी.

पिता को आखिरी विदाई देते समय भावुक हुए Ayushmann Khurrana और अपारशक्ति, जन्मदिन के एक दिन बाद ही हुई मौत

पिता के साथ नहीं बांट पाए अवॉर्ड मिलने की खुशी
चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति के हाथों 20 मई को आयुष्मान खुराना को कला रत्न अवॉर्ड दिया जाना है. दुख की बात है कि वो इस खुशी को अपने पिता के साथ नहीं शेयर कर पाएंगे. आयुष्मान अपने पिता के काफी करीब थे. उन्हें बॉलीवुड का बड़ा स्टार बनाने में भी उनके पिता का योगदान माना जाता है. कहा जाता है उन्होंने आयुष्मान जब कम उम्र के थे तभी बोल दिया था कि एक दिन वो बॉलीवुड के बड़े स्टार बनेंगे.

पिता को आखिरी विदाई देते समय भावुक हुए Ayushmann Khurrana और अपारशक्ति, जन्मदिन के एक दिन बाद ही हुई मौत

जन्मदिन के एक दिन बाद हुआ निधन
पी खुराना का जन्मदिन 18 मई को ही था. ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने के चलते इस खान दिन कोई जश्न नहीं मनाया जा सका. वहीं 19 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली. वो सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर थे. उन्होंने अपनी लाइफ में इसी पर लगभग 34 किताबें लिखी थीं.

Share This Article