बाप रे… अजय देवगन की वजह से आज तक सिंगल हैं एक्ट्रेस तब्बू, समझाते हुए कही ये बात

admin
3 Min Read

अजय देवगन अपने बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। वहीं उनकी सबसे करीबी दोस्तों में से एक तब्बू अभी तक सिंगल हैं. हालांकि एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन रिश्ता नहीं बना पाई। एक इंटरव्यू में तब्बू ने अजय और उसके चचेरे भाई को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने सिंगल स्टेटस के पीछे की पूरी कहानी बताई। उस ने कहा, कई लड़कियां अभी भी उस स्थिति से गुजर रही हैं।

बाप रे... अजय देवगन की वजह से आज तक सिंगल हैं एक्ट्रेस तब्बू, समझाते हुए कही ये बात
छवि क्रेडिट

तब्बू ने कहा कि अजय अपने चचेरे भाई के घर के बगल में रहता है। दोनों तब्बू की जासूसी करते रहे। ऐसे में जब वह किसी लड़के से बात कर रही होती तो दोनों मिलकर उसे मार देते। इस वजह से उसका किसी से संबंध नहीं बन पाया और लड़कों ने डर के मारे उसके आसपास आना बंद कर दिया.

बाप रे... अजय देवगन की वजह से आज तक सिंगल हैं एक्ट्रेस तब्बू, समझाते हुए कही ये बात
छवि क्रेडिट

तब्बू ने कहा, “मेरी जिंदगी में सिंगल लेबल इन दोनों की वजह से है और मैं उनसे नाराज हूं।” अदाकारा ने भले ही झुंझलाहट भरे अंदाज में बात की हो, लेकिन सच तो यह है कि पुरुष मित्र होने से लड़की को परेशानी जरूर होती है।

बाप रे... अजय देवगन की वजह से आज तक सिंगल हैं एक्ट्रेस तब्बू, समझाते हुए कही ये बात
छवि क्रेडिट

आप अपना ज्यादातर समय करीबी दोस्तों के साथ बिताएंगे। उनके साथ फोन पर जुड़े रहना, लंच, मूवी, डिनर या वॉक पर जाना सामान्य है। यही बात ई-मेल मित्रों के साथ भी लागू होती है। भले ही दोनों के बीच कुछ न हो, लेकिन दूसरों के लिए यह एक करीबी रिश्ता लगता है, जिसकी वजह से लड़की और लड़का दोनों रिलेशनशिप में हैं। इस वजह से खासकर लड़की के मामले में कोई और उससे संपर्क भी नहीं करता।

बाप रे... अजय देवगन की वजह से आज तक सिंगल हैं एक्ट्रेस तब्बू, समझाते हुए कही ये बात
छवि क्रेडिट

ज्यादातर पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर प्रोटेक्टिव होते हैं इसलिए अगर उनकी गर्लफ्रेंड किसी के साथ रिलेशनशिप में आ जाती है तो सबसे पहले लड़के के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर देते हैं। कभी-कभी वे साथ में डेट पर भी जाते हैं ताकि लड़के को समझ सकें। उसका यह रक्षात्मक स्वभाव लड़की और उसकी प्रेम रुचि के बीच के बंधन को बढ़ाना मुश्किल बना देता है, जिसके कारण कहानी शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाती है।

Share This Article