नीता अंबानी के आलीशान बंगले की खूबसूरत तस्वीरे आई सामने, अपने हाथों से सजाया है नीता अंबानी ने घर का कोना-कोना

दुनिया में बात जब सबसे अमीर व्यक्तियों की आती है तब उसमें सबसे पहले लोग मुकेश अंबानी का नाम लेते नजर आते हैं। यह उद्योगपति ना सिर्फ व्यवसाय में खूब मुनाफा कमाता है बल्कि लग्जरी जिंदगी जीने के मामले में भी मुकेश अंबानी की बराबरी कोई नहीं कर सकता।
मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार मुंबई में एंटीलिया के जिस भव्य बंगले में रहते हैं उसकी अनुमानित कीमत ₹12000 करोड़ बताई जाती है। लगभग 27 मंजिल वाली इस इमारत में सुख सुविधा की हर वह चीज मौजूद है जो किसी इंसान को चाहिए होती है। आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी के इस आलीशान बंगले में और कौन सी खासियत है जो इसे बेहद विशेष बना रही है और इसे देखते ही सभी लोग दीवाने हुए जा रहे हैं।
नीता अंबानी के आलीशान बंगले की खूबसूरत तस्वीरे आई सामने, अपने हाथों से सजाया है नीता अंबानी ने घर का कोना-कोना
मुकेश अंबानी ने अपने एंटीलिया को बनवाने में खर्च तो करोड़ों रुपए कर दिए लेकिन इसे सजाया है उनकी पत्नी नीता अंबानी ने। एंटीलिया का हर कोना खुद नीता अंबानी ने अपने मनमर्जी से तैयार करवाया है जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। एंटीलिया के घर के अंदर का डिजाइन शिकागो के रहने वाले जाने-माने आर्टिस्ट ने तैयार किया है जो 2010 में तैयार हुआ था।