Jawan : Jawan के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने गदर 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात जिसे जानकर आप हो जाएंगे खुश

Jawan : सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट मूवी गदर 2 पर बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट कर रहे है. इस बीच #AskSRK सेशन में एक यूजर ने किंग खान से पूछा, गदर 2 देखी आपने. इस पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब दिया.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘Jawan का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मूवी के ट्रेलर को लेकर फैंस उत्साहित है, जो जल्द ही आने वाला है.
इस बीच किंग खान ऑनलाइन आए और #AskSRK सेशन रखा. इसमें फैंस ने उनसे सनी देओल की गदर 2 Jawan को लेकर सवाल किया. साथ ही जवान के ट्रेलर के साथ-साथ कई मजेदार सवालों के जवाब भी दिए.
शाहरुख खान ने देखी गदर 2
Yeah loved it!! https://t.co/Hd6hc6hi8Q
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 26, 2023
सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट मूवी गदर 2 पर बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट कर रहे है. इस बीच #AskSRK सेशन में एक यूजर ने किंग खान से पूछा, गदर 2 देखी आपने. इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, हां, मुझे यह पसंद आई. बता दें कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर 400 से ज्यादा का कलेक्शन पार कर चुकी है.