Bhumi Pednekar को IIFM 2023 में किया जाएगा ‘डिसरप्टर अवॉर्ड’ से सम्मानित, एक्ट्रेस ने जताई खुशी

Bhumi Pednekar: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कम समय में ही बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से डेब्यू करने वाली भूमि ने अपने करियर में ‘बधाई दो’, ‘भीड’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘बाला’ औ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लाइमलाइट बटोरी है। अब भूमि फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में प्रतिष्ठित डिसरप्टर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह फिल्म फेस्टिवल 11 अगस्त को होगा।
बता दें कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने हमेशा ही जलवायु परिवर्तन के लिए अपनी आवाज उठाई है और समाज मेंजागरूकता फैलाने के लिए बढ़- चढ़कर जलवायु परिवर्तन से जुड़े इवेंट्स में हिस्सा लिया है। हुए उसके प्रति बड चड़ के हिस्सा लिया है। अब 11 अगस्त को होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में भूमि पर्यावरण से जुड़ी खास बातों पर चर्चा करेंगी और साथ ही यह भी बताएंगी कि वह आने वाले समय में इस काम में अपनी भूमिका को और किस तरह से मजबूत करेंगी।