बेटियों के लिए बड़ी काम की स्कीम, यहाँ इन्वेस्ट करने पर 7 साल में 50 लाख की राशि मिल जायेगी

4 Min Read

आजकल महंगाई बहुत बढ़ गई है। सभी चीज़ों के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं। अगर किसी के घर में शादी विवाह का कार्यक्रम हैं, तो बेफजूल के खर्चे और अधिक बढ़ जाए। अगर किसी परिवार में बेटी की शादी (Daughter Marriage) है, तो खर्चों में अधिक बढ़ोतरी हो जाती हैं।

इस स्थिति में बिटिया के परिवार वालों को ख्याल आता है की यदि कही किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्ट (Scheme For Invest) कर दिया होता, तो आज पैसों की किल्लत नहीं होती। तो आप अब सोच रहे होंगे की अब आप कहा अपने पैसे इन्वेस्ट करें की सही समय पर वो आपको मुनाफा देकर प्राप्त हों।

ऐसे में हमारे एक पाठक और जबलपुर जिले के फाइनैंस एक्सपर्ट हर्षित वाजपई ने हमें इस स्कीम के बारे में अवगत करवाया, जो बेटियों के लिए बहुत लाभदाई है। हर्षित खुद भी एक बेटी के पिता हैं। उनकी दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप भी अपनी बेटी की शादी बड़ी ही धूमधाम से करना चाहते हैं, तो आज के समय में कई ऐसी स्कीम मार्किट में हैं, जिनमें इन्वेस्ट करके आप अच्चा मुनाफा बना सकते हैं।

एक्सपर्ट (Investment Expert) का कहना है की यहाँ आपका पैसा सेफ हो और बचे, बस वहीँ उसी समय से इन्वेस्ट स्टार्ट कर देना चाहिए। निवेश करते वक़्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की समय समय पर निवेश करते रहना होगा और उसे बढ़ाते रहना होगा। इसके लिए एक्सपर्ट बताते है की कहा और कैसे निवेश करें।

सेफ मुनाफे के लिए SIP (Systematic Investment Plan) में इन्वेस्ट करना बेहतर
यदि आप अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आपके लिए सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) बेहतर विकल्प है। आप एसआईपी के जरिए कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप कम से कम 500 रुपये का निवेश भी हर महीने कर सकते हैं। अगर आप आपकी इनकम से हर महीने 500-1000 रु का भी निवेश करते रहेंगे, तो एक समय बाद आपको इससे अच्छा ख़ासा फण्ड हासिल हो जायगा।
इस प्रकार 20 लाख रु का फंड प्राप्त करें

आपको बता दें की फ्रेंकलिन टेपलटन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए सिप कैलकुलेटर के मुताबीक, यदि आप हर महीने 1000 रुपये इन्वेस्ट करते है, तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह गणना औसतन 12 फीसदी के वार्षिक ब्याज पर की गई है।

Money Presentation Photoअगर आप अपना पैसा बैंक में भी रखते हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा 7-8 प्रतिशत तक भी व्याज मिलेगा। परन्तु इन निवेश पर आपको 12 फीसदी के वार्षिक ब्याज मिल जाना है। देश में ऐसे बहुत से व्यवसाई हैं, जिनका केवल पैसो के ब्याज का बिजनेस है। इससे वे हर महीने भी मुनाफा बनाते हैं।

ऐसे 50 लाख की व्यवस्था करे
यदि आप 7 सालों में 50 लाख का फंड बनाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करन होगा। यह गणना औसतन 12 प्रतिशत CAGR रिटर्न की संभावना पर है। एक्सपर्ट के मुताबिक़ इक्विटी लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दे देती है। लम्बे समय के इन्वेस्ट में मुनाफे की गारंटी (Profit Granite) होती हैं।

अगर आप अधिक राशि का निवेश नहीं भी करना छह रहे हैं, तो आप मिनिमम 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं। SIP के जरिए निवेश करने के लिए आपको 500 रुपये का निवेश करना ही पड़ेगा। अगर आपने निरंतर हर महीने 500 रुपए का इन्वेस्ट किया, तो आपको 20 साल में यह राशि 5 लाख रुपये (5 Lakh Ru) का फण्ड दे देगी। यह बिना किसी रिस्क के एकदम सुरक्षित इन्वेस्टमेंट (Safe Investment) है।

Share This Article