Bipasha Basu की बेटी Devi को मिला पेप्पा पिग-थीम वाला टेंट हाउस, सॉफ्ट टॉयज से खेलती दिखीं लाडली

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर का लुत्फ ले रहे हैं। लविंग कपल अपनी बच्ची देवी बसु सिंह ग्रोवर के साथ अपने पैरेंट बनने के हर पल का आनंद ले रहा है। फिलहाल, तीनों का परिवार गोवा में कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहा है और उसी की झलकियां इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं। बता दें कि बिपाशा और करण ने 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी का स्वागत किया था।
बिपाशा बसु की बेटी देवी का गोवा के रिसॉर्ट में हुआ भव्य स्वागत
14 जुलाई 2023 को बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी देवी की गोवा में पहली वेकेशन की कई झलकियां साझा कीं। एक वीडियो में नई मां को अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए एक होटल के कमरे में एंट्री करते देखा जा सकता है। आगे वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह बिपाशा की बेटी का रिसॉर्ट में जोरदार स्वागत हुआ, जहां पूरा कमरा प्यारे-प्यारे सॉफ्ट टॉयज से भरा हुआ था। इसके अलावा, देवी को एक कलरफुल पेप्पा पिग-थीम वाला प्लेहाउस भी मिला। इसके ऊपर बिपाशा ने लिखा, “देवी का कमरा।”