Chandra Mohan Died: साउथ सिनेमा के वेटरन एक्टर चंद्र मोहन का हुआ निधन, इन सेलेब्स ने जताया दुख

admin
6 Min Read

Chandra Mohan Passed Away:

साउथ सिनेमा से इस समय एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म कलाकार Chandra Mohan का निधन हो गया है।

Chandra Mohan के देहांत की खबर सामने आते ही साउथ सिनेमा में शोक की लहर छा गई है। 80 साल की करीब उम्र में चंद्र मोहन ने आखिरी सांस ली है।

साउथ सिनेमा के वेटर्न कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें चंद्र मोहन का नाम जरूर शामिल होगा। इस समय चंद्र मोहन को लेकर एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है।

अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर Chandra Mohan अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 80 साल की उम्र के आस-पास इस तेलुगू सिनेमा के दिग्गज कलाकार का निधन हो गया है।

बताया जा रहा है कि काफी समय से बढ़ती उम्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनका देहांत हो गया।

नहीं रहे साउथ के मशहूर कलाकार Chandra Mohan

Chandra Mohan के निधन से साउथ सिनेमा को भारी नुकसान पहुंचा है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार चंद्र मोहन का आज 11 नवंबर को निधन हो गया है।

बीते समय से Chandra Mohan स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से परेशान चल रहे थे, जिसकी वजह उन्हें हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट रखा गया।

डॉक्टर्स की टीम चंद्र मोहन की सेहत का करीब से ध्यान रख रही थी, लेकिन लगातार इलाज के बावजूद चंद्र मोहन की हालात में कोई सुधार नहीं आया और आज सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर चंद्र मोहन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

चंद्र मोहन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक चंद्र मोहन का अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में किया जाएगा।

बता दें कि अपने फिल्मी करियर में चंद्र मोहन ने 900 से अधिक फिल्मों में काम किया था, जबकि 150 के आस-पास फिल्में ऐसी थीं, जिनमें वह लीड रोल में नजर आए थे।

साउथ सिनेमा के इन सेलेब्स ने जताया दुख

चंद्र मोहन के निधन के बाद साउथ सिनेमा के कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जिनमें सुपरस्टार चिंरजीवी, ‘आर आर आर’ फिल्म कलाकार जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन,  राधिका सरथकुमार, साईं धरम तेज और विष्णु मंचू जैसी कई फिल्मी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

इन सभी ने चंद्र मोहन की मौत पर दुख जाहिर करते हुए इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को सांत्वना दी है।साउथ के मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। दिवाली के मौके पर इस दुखद खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है।

एक्टर मल्लमपल्ली चंद्र मोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कई साल इंडस्ट्री में काम किया है। एक्टर के अंतिम संस्कार के बारे में बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद होगा।

साउथ के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिवाली के मौके पर एंटरटेनमेंट जगत से ये दुखद खबर सामने आई है।

एक्टर का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। इस चलते ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का 11 दिसंबर 2023 की सुबह देहांत हो गया। एक्टर ने सुबह 9.45 बजे दम तोड़ दिया। उनका हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान ही उन्होंने अंतिम सांसे ली।

मल्लमपल्ली Chandra Mohan ने करियर की शुरुआत ऐसे की

साउथ सिनेमा में मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का बड़ा नाम था। उन्हें तमिलनाडु का सर्वोच्च सम्मान समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

साल 1966 में ‘रंगुला रत्नम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्र मोहन ने लगभग 600 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘सुभोदयम’, ‘सिरिसिरी मुव्वा’, ‘संकराभरणम’, ‘सीतामलक्ष्मी’, ‘अल्लूरी सीताराम राजू’, ‘अखारी पोरतम’ और ‘नुव्वु नाकु नाचव’ शामिल हैं।

मल्लमपल्ली Chandra Mohan का अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि एक्टर का अंतिम संस्कार 13 नवंबर को किया जाएगा। मल्लमपल्ली चंद्र मोहन अपने पीछे परिवार में वाइफ और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का नाम जलंधर है। फिल्ममेकर विश्वनाथ, मल्लमपल्ली के कजिन हैं।

ये भी पढ़ें :

PM Modi’s Song Abundnace In Millets Is Nominated for Grammy Award:पीएम मोदी का गाना ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित, Abundance In Millets, पौष्टिक अनाज के फायदे

Tiger 3 Earned 20 Crore Before Release: रिलीज से पहले ही टाइगर 3 कमा चुकी है 20 करोड़, फिर क्यों सलमान खान की हिम्मत हुई है, फैंस से की ये गुजारिश

TAGGED: ,
Share This Article