चियान विक्रम की फिल्म ने चटाई ‘द कश्मीर फाइल्स’ को धूल

चियान विक्रम की फिल्म ने चटाई ‘द कश्मीर फाइल्स’ को धूल

तमिल फिल्म निर्देशक मणिरत्नम (Maniratnam) की ड्रीम फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 9 दिन ही पूरे हुए हैं। फिल्म के 9 दिन के कारोबारिक आंकड़ें बताते हैं कि ये फिल्म देशभर में मोटी कमाई में जुटी है। कॉलीवुड सुपरस्टार चियान विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जैसे सितारों से सजी निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की है। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर बंपर कमाई करते हुए इस साल की दूसरी हाईएस्ट वर्ल्डवाइड ग्रोसिंग मूवी द कश्मीर फाइल्स को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

द कश्मीर फाइल्स को चटाई पोन्नियिन सेल्वन ने धूल
बता दें कि इसी साल 2022 में सिल्वर स्क्रीन पहुंची अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की कश्मीरी पंडितों की विस्थापन त्रासदी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 340 करोड़ रुपये की बंपर कमाई अपने नाम की थी। ये साल 2022 की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग बॉलीवुड फिल्म बनी थी। अब पोन्नियिन सेल्वन ने इस फिल्म की कमाई को धूल चटाते हुए इससे ज्यादा की कमाई अपने नाम दर्ज करवा ली है। पोन्नियिन सेल्वन ने महज 9वें दिन ही वर्ल्डवाइड स्तर पर 355 करोड़ रुपये का कुल कारोबार अपने नाम किया है।