तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही है दया बेन की वापसी? जानिए कब से आ सकती हैं नजर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही है दया बेन की वापसी? जानिए कब से आ सकती हैं नजर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन यह भी सच है कि पिछले कुछ वक्त में शो की पॉपुलरिटी पर काफी असर पड़ा है। जिसकी बड़ी वजह शो से कई फेमस चेहरों का चले जाना है। तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा से लेकर रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले, गुरचरन सिंह तक, सीरियल के कई पॉपुलर चेहरे शो छोड़ चुके हैं।

खासकर, अगर बात शो की फीमेल लीड दया बेन यानी दिशा वकानी की करें तो वह पिछले कई सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से गायब हैं। हालांकि इन सालों में कई बार उनकी वापसी को लेकर खबरे आईं लेकिन बाद में ये खबरें महज अफवाह बन कर रह गईं। अब एक बार फिर से चर्चा है कि दया बेन शो में वापसी कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन की वापसी

दरअसल, सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दया बेन की वापसी का जिक्र हुआ है। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ऑडियन्स के मन की मुराद पूरी हो गई है। हाल ही में सीरियल के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान, शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने दिशा वकानी को शुक्रिया कहा और दर्शकों से वादा किया कि जल्द ही वह दया बेन उर्फ दिशा वकानी को शो में वापिस लेकर आएंगे। इससे पहले भी एक एपिसोड में सुंदर जो कि दया बेन के भाई का किरदार निभा रहे हैं, वह जेठालाल से यह वादा करते हुए नजर आए हैं कि इस दीवाली, दया बेन जेठालाल के पास मुंबई लौट आएंगी और गोकुलधाम में दिया उन्हीं के हाथों से जलेगा।

क्या दिशा वकानी की जगह लेगी कोई और एक्ट्रेस?

admin