Deepika Padukone And Ranveer Singh Shared Wedding Video:दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के 5 साल बाद शेयर किया शादी का वीडियो, प्रकाश पादुकोण दामाद के लिए कहा दिल से

Deepika Padukone And Ranveer Singh Shared Wedding Video:दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के 5 साल बाद शेयर किया शादी का वीडियो, प्रकाश पादुकोण दामाद के लिए कहा दिल से

Deepika And Ranveer:

Ranveer Singh और दीपिका पादुकोण पॉपुलक सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन में पहुंचे। ये पहला मौका था जब दोनों ने साथ में करण जौहर के शो में हिस्सा लिया।

इस दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी का अनदेखा वीडियो दुनिया के साथ शेयर किया।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने डेस्टिनेशन वेडिंग की। साल 2018 में दोनों ने एक- दूसरे को हमसफर बना लिया। अब शादी के पांच सालों बाद दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी का वीडियो दुनिया के सामने रिवील किया है।

दरअसल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ कॉफी विद करण के मंच पर पहुंचे। करण जौहर अपने  सेलिब्रिटी चैट शो के 8वें सीजन के साथ वापस लौट आए हैं। नए सीजन में उनके पहले मेहमान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने।

शादी में शामिल रस्में

कॉफी विद करण सीजन 8 में कपल ने फैंस और होस्ट को अपनी शादी के अनदेखी झलक दिखाई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वेडिंग वीडियो में सगाई से लेकर मेहंदी, अनंत कारज और मंडप समेत कई रस्मे शामिल है।

Ranveer Singh ने दीपिका को किया प्रपोज

वीडियो की शुरुआत रणवीर सिंह के साथ होती है। रणवीर सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने मालदीव में दीपिका पादुकोण को प्रपोज किया था। इसके बाद सीधा दोनों एक्ट्रेस के परिवार से मिलने बेंगलुरु रवाना हो गए थे, उन्हें अपनी सगाई की बात बताने के लिए। हालांकि, दीपिका की मां बेटी की पसंद से ज्यादा खुश नहीं थीं, लेकिन बाद में रणवीर ने उन्हें इम्प्रेस कर ही लिया।

शादी से पहले दीपिका से मिलने की जिद

वीडियो में आगे शादी का दिन शामिल है। जिसमें रणवीर सिंह, मंडप में जाने से पहले दीपिका से मिलने की जिद करते हैं ताकि वो एक्ट्रेस को बता सके वो उनसे कितना प्यार करते हैं। वीडियो में दीपिका पादुकोण के पिता और बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण भी दामाद की तारीफ करते हुए नजर आए।

प्रकाश पादुकोण ने की दामाद की तारीफ

प्रकाश पादुकोण ने कहा कि दामाद उनके परिवार में जिंदगी लेकर आए। रणवीर एक जिंदादिल इंसान है। वहीं, चार लोगों का उनकी एक बोरिंग फैमिली है। ऐसे में वो उनके परिवार के लिए एकदम परफेक्ट फिट हैं।

इमोशनल हुईं दीपिका

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ध्यान खींचने वाले कई पल है, लेकिन एक खूबसूरत लम्हा मेहंदी सेरेमनी में भी नजर आया। रणवीर ने सेरेमनी में डांस किया। वहीं, मेहंदी फंक्शन में इमोशनल दीपिका के आंसू पोछते हुए भी नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

दीपिका के दीवाने हुए Ranveer Singh

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

वीडियो की शुरुआत रणवीर सिंह से होती है. रणवीर सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने मालदीव में 2015 को दीपिका पादुकोण को प्रपोज कर दिया था.

इसके बाद सीधा दोनों एक्ट्रेस के परिवार से मिलने बेंगलुरु गए थे. उन्हें फैमली को अपनी सगाई की बात बताई.  हालांकि, दीपिका की मां थोड़ी नर्वस थी, लेकिन बाद में रणवीर ने उन्हें भी अपना फैन बना लिया.

प्रकाश पादुकोण और जगजीत सिंह भवनानी ने की Ranveer Singh की तारीफ

प्रकाश पादुकोण ने कहा कि दामाद उनके परिवार में खुशियां लेकर आया है. रणवीर एक जिंदादिल इंसान है और हमसे काफी अलग है.  हमारी चार लोगों की बोरिंग फैमिली है.

ऐसे में वो उनके परिवार को एकदम परफेक्ट दमाद मिला है. वहीं जगजीत सिंह ने कहा कि मेरे बेटे ने एक दिन मुझसे कहा था देखना पापा मैं एक दिन दीपिका पादुकोण से शादी करूंगा. ये डेस्टनी है. एक परफेक्ट स्क्रिप्ट राइटर ने ये स्क्रपिट लिखी है.

ये भी पढ़ें :

Sofia Ansari Shook The Internet Again:सोफिया अंसारी ने फिर से ब्रालेस टॉप से ​​इंटरनेट हिलाया, ब्लैक बिकिनी टॉप में दिखाई बोल्ड अदाएं

Sanjay Dutt And Madhuri Dixit Together In Shubhash Ghai’s Party:सुभाष घई की पार्टी में साथ दिखे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित, यूजर्स ने कहा ‘कब आ रही हैं खलनायक 2’

admin