Project K से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, पोस्टर देख फैंस ने फिल्म के बताया ‘सुपरहिट’

Deepika Padukone Look From Project K: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास की लीड रोल वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़े एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे है। अभी हाल ही में फिल्म के नाम खबर सामने आई थी, जिसे जानने के बाद फैंस खुश हो गए थे। अब इसके बाद फिल्म से दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आ गया है। जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। तो चलिए जानते है दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक कैसा लग रहा है और लोग इसको लेकर क्या बोल रहे हैं।
‘PROJECT K’: DEEPIKA PADUKONE’S FIRST LOOK OUT NOW… #ProjectK #AmitabhBachchan #KamalHaasan #Prabhas #DeepikaPadukone #NagAshwin pic.twitter.com/RFsoUFRUFX
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2023
Pages: 1 2