‘रॉकी और रानी’ में धर्मेंद्र-शाबानी आजमी के लिपलॉक से लोगों को लगा झटका, बोले-‘इसकी उम्मीद नहीं थी’

Dharmendra Shabana Azmi Kissing Scene: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) अब थिएटर्स में धमाल मचा रही है. जिसमें ना सिर्फ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री लोगों को भा रही है बल्कि धर्मेंद्र (Dharmendra) का किरदार भी फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं फिल्म में धर्मेंद्र का एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) संग लिपलॉक देखकर तो हर कोई हैरान रह गया है. जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
धर्मेंद्र-शबाना के किसिंग सीन को देखकर हैरान हुए फैंस
दरअसल 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र फिल्म में रणवीर के दादा का रोल निभा रहे हैं. वहीं जया बच्चन एक्टर की वाइफ के किरदार में है. लेकिन दोनों एक ही घर में अजनबी की तरह रहते हैं. क्योंकि शादी के सालों बाद भी धर्मेंद्र शबाना आजमी से प्यार करते हैं. ऐसे में रणवीर और आलिया धर्मेंद्र और शबाना को फिर से मिलवाने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना लिपलॉक भी दिखाया जाता है. जिसको लेकर अब नेटिज़ेंस सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा कि, ‘इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी..’
So Ranveer meets Alia to help his grandfather Dharmendra reunite with his ex flame Shabana Azmi and the formerly paralysed Dharmendra stands on his foot and both him and Shabana share a kiss. #RockyAurRaniKiiPremKahaani
— attraversiamo 👻 (@Walede16) July 28, 2023