Dharmendra Went CM Yogi Adityanath’s Home:धर्मेंद्र यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के घर गए उनसे मिलने, योगी जी ने ओडीओपी की फोटो देकर किया दिग्गज अभिनेता का स्वागत

5 Min Read

Dharmendra Met CM Yogi Adityanath:

बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.

पहली बार लखनऊ में शूटिंग करेंगे Dharmendra

धर्मेंद्र लगभग 60 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 200 फिल्मों में काम किया, लेकिन यह पहली बार है जब वे लखनऊ में शूटिंग करेंगे.

87 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं. हाल ही में वे करण चौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आए थे. इसमें उन्होंने शबाना आजमी के साथ लिपलॉक किया था जिसकी वजह से वे सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे.

Dharmendra की फिल्म से डेब्यू करेंगे अमिताभ बच्चन के नाती

धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ की बात करें तो यह परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से इंस्पायरड है. फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे.

खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अगत्स्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं.

अगस्त्य का संबंध कपूर परिवार से भी है. इनकी दादी राजकपूर की बेटी है. ऐसे में बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में नजर आने वाली है. बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने इस फिल्म के लिए वरुण धवन को रिप्लेस किया है.

से मुलाकात की है. एक्टर ने सीएम आवास पर जाकर उनसे बात की. इस दौरान सीएम योगी ने उन्हें ओडीओपी की तस्वीर देकर उन्हें सम्मान दिया. बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए हैं. वह अगले 10 दिन तक राजधानी में ही रहेंगे.

सीएम योगी और धर्मेंद्र की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्टर मुख्यमंत्री के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरी फोटो में सीएम योगी धर्मेंद्र को ओडीओपी की फोटो देते दिखाई दे रहे हैं.

Dharmendra-Yogi Adityanath Pics:

हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर के बारे में चर्चा का जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम टॉप पर शामिल होगा। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए हीमैन धर्मेंद्र काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद हैं।इस दौरान धर्मेंद्र ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास मुलाकात की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

यूपी सीएम Yogi Adityanath से मिले Dharmendra

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है।

योगी आदित्यानाथ ने हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र के शानदार योगदान को मद्देनजर रखते हुए उनको ओडीओपी की फोटो शेयर सम्मानित किया है।

इसके अलावा पीटीआई ने धर्मेंद्र और योगी आदित्यनाथ की फोटो को ट्विटर पर साझा किया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और यूपी सीएम की ये लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो चर्चा का विषय बन रही हैं।

मालूम हो कि धर्मेंद्र पिछले 6 दशक से हिंदी सिनेमा में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 200 के आस-पास फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है।

इतना ही नहीं इस साल बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता।

‘इक्कीस’ में दिखेंगे Dharmendra

निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद आने वाले समय में धर्मेंद्र फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं और इसकी शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है।

खास बात ये है कि धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :

Mukesh Ambani Gifted Expensive Car To Nita Ambani:मुकेश अंबानी ने दीवाली पर अपनी पत्नी नीता अंबानी को गिफ्ट किया ये महंगी कार, जानिए कीमत

Simala Prasad Hoisted The Flag In UPSC:बॉलीवुड की एक्ट्रेस पहले जीती गोल्ड मेडल फिर यूपीएससी में लहराया परचम, बनी आईपीएस

Share This Article