घर में भूल से भी ना लगाए महादेव की ऐसी तस्वीर वरना भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम

2 Min Read

धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर दिन भगवान शिव की प्रतिमा या तस्वीर के दर्शन करने से लाभ मिलते हैं और इसी वजह से लगभग हर हिंदू घर में भगवान शिव की तस्वीर विशेष रूप से लगाई जाती है। जी हाँ और आते-जाते भगवान महादेव के दर्शन होने से सभी का जीवन अच्छा रहता है।

हालाँकि भगवान शिव की तस्वीर घर में लगाते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, वरना इसके अशुभ फल भी भुगतने पड़ सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं भगवान शिव की कैसी तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए और क्यों?

महादेव की ऐसी तस्वीर घर में न लगाएं- जी दरअसल बहुत से लोग अपने घरों में भगवान शिव की तांडव नृत्य करते हुए वाली तस्वीर लगा लेते हैं जो कि गलत है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये भगवान शिव रौद्र रूप हैं क्योंकि वे अत्यंत क्रोधित स्वरूप में दिखाई देते हैं। वैसे दिखने में ये तस्वीर आकर्षक लगती है लेकिन इससे घर का वास्तु खराब हो सकता है, जिसका बुरा असर घर के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों पर भी हो सकता है। शिवजी के क्रोधित स्वरूप घर में रखने से अशांति बढ़ती है। इसी के चलते ऐसी तस्वीर घर में ना लगाए।

घर में भूल से भी ना लगाए महादेव की ऐसी तस्वीर वरना भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम

शिवजी की कैसी तस्वीर लगाएं घर में?- अगर आप कोई तस्वीर लगा रहे हैं तो 12 ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक की तस्वीर लगा सकते हैं। जी हाँ क्योंकि इससे घर में पॉजिटिविटी फैलती है और इसका शुभ प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर भी दिखाई देता है। भगवान शिव की सौम्य अवस्था की तस्वीर भी घर में लगा सकते हैं जिसमें वे अपने भक्तों को आशीर्वाद लेते हुए स्वरूप में हों।

इन बातों का भी रखें खास ध्यान- ध्यान रहे जहां भगवान शिव की तस्वीर लगाएं, वहां की नियमित रूप से साफ-सफाई करते हैं। जी हाँ और तस्वीर को भी समय-समय पर साफ करते रहें। इसी के साथ रजस्वला स्थिति में महिलाएं शिवजी की तस्वीर को हाथ न लगाएं।

Share This Article