Dolly Singh’s Struggle:डॉली सिंह का फिल्मी सफर आसान नहीं था शादी के डर ने बनाया काबिल, दर-दर ठोकरे खानी पड़ी थी

admin
5 Min Read

Dolly Singh’s Struggle Story:

Entertainment मैं महत्वाकांक्षी रही हूं। हालांकि उस वक्त मुझे यह नहीं पता था कि क्या करना है। बस दिमाग में था कि कुछ तो करना है और नैनीताल से बाहर निकलना है।

वहां रहती तो शादी के चक्कर में फंस जाती। हालांकि ऐसा करने के लिए मैंने बहुत पापड़ बेले हैं। बहुत मेहनत करके यहां तक पहुंची हूं। इसलिए जब कोई कहता है कि तुम फलां काम नहीं कर पाओगी

पढ़ाई में अच्छे नंबर प्राप्त करने के पीछे अक्सर लोगों का मकसद यही होता है कि अच्छी नौकरी मिलेगी।

लेकिन अगर बात करें मॉडर्न लव: मुंबई वेब सीरीज और फिल्म थैंक यू फार कमिंग में अहम भूमिकाओं में नजर आई अभिनेत्री Dolly Singh की, तो उनके लिए पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने के पीछे वजह बहुत अनोखी रही।

Dolly Singh कहती हैं कि जब मैं नैनीताल में थी, तो पापा यह नहीं सोचते थे कि वहां से निकलकर मैं किसी दूसरे शहर जाकर पढ़ाई करूं।

वह चाहते थे कि वहीं पर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करूं और फिर वह मेरी शादी किसी अच्छे से घर में कर दें। लेकिन मेरे अंदर बहुत कुछ करने की चाह थी।

Dolly Singh शादी से बचती रही…

मैं महत्वाकांक्षी रही हूं। हालांकि उस वक्त मुझे यह नहीं पता था कि क्या करना है। बस दिमाग में था कि कुछ तो करना है और नैनीताल से बाहर निकलना है। वहां रहती तो शादी के चक्कर में फंस जाती। हालांकि ऐसा करने के लिए मैंने बहुत पापड़ बेले हैं।

मुझे अपनी पढ़ाई अच्छे से करनी पड़ी, क्योंकि पढ़ाई ही एक रास्ता था मुझे वहां से बाहर निकालने का। मुझे पता था कि अच्छे नंबर आ जाएंगे, तो ही मैं आगे जा पाऊंगी, अगर औसत रह गई, तो मेरे पापा को मेरी शादी कराने का बहाना मिल जाएगा।

बहुत मेहनत करके यहां तक पहुंची हूं। इसलिए जब कोई कहता है कि तुम फलां काम नहीं कर पाओगी, तो गुस्सा आ जाता है। हालांकि मैं उस गुस्से में अपना नुकसान कभी नहीं करती हूं।

ऐसा नहीं है कि किसी ने चुनौती दे दी, तो मैं बस वह काम करने लग जाऊंगी। आपको अपनी जिंदगी में क्या करना है, वह भी देखना चाहिए। मुझे अगर खुद को साबित नहीं करना है, तो मैं मना कर दूंगी।

डॉली को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट का भी शिकार होना पड़ा. इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा, ” मैने इस तरह की चीजों को नजरअंदाज किया, इंटरनेट पर ट्रोल करने वालों से लड़ नहीं सकते.”

34 साल की डॉली सिंह की यह कहानी बेहद ही रोचक है. यह कहानी उन लोगों के लिए एक सीख भी है जो हालात से लड़ने की बजाए भाग जाते हैं.

मुंबई की रहने वाली डॉली अपने योग वीडियो को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इनके योग वीडियो अपने आप में कुछ खास है और इन वीडियो को खास बनाता है डॉली का वजन.

डॉली का वजन अधिक है लेकिन अपने योग वीडियो से उन्होंने साबित कर दिया कि वजन और शरीर इसके लिए मायने नहीं रखता. डॉली ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी से कहा, ”आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि आपका वजन ज्यादा है..मैं इस बात को नहीं मानती.”

चार साल पहले एड़ी में मोच की वजह से डॉक्टर्स ने डॉली को वजन कम करने के लिए कहा था.

जिसके बाद उन्होंने एक ट्रेनर से संपर्क किया. डॉली ने कहा, ”पहले क्लास में मुझे लगा कि क्या मैं यह कर सकती हूं..दो-तीन क्लास के बाद मैंने यह पाया कि लोग मुझे देख रहे हैं और कह रहे हैं कि देखो ये यह कर सकती है.”

इसके बाद डॉली ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करना शुरू किया. जिसके बाद लोग उनसे जुड़ते चले गए और डॉली को प्रेरणा मानने लगे. डॉली कहती हैं, ” हमारे बीच एक विचार है कि जब आपका शरीर बड़ा होता है तो आप खुद तो छिपाते हैं..क्योंकि यह आकर्षक नहीं होता.”

ये भी पढ़ें :

Hema Malini’s 75th Birthday Party:हेमा मालिनी ने रखी अपनी 75वीं बर्थडे पार्टी में लगा सेलेब्रिटीज का मेला, माधुरी, रानी से लेकर रेखा तक ने लूटी लाइमलाइट

Parineeti Chopra In Maldives:परिणीति चोपड़ा पति को छोड़ पहुंचीं मालदीव, सेंशुअस फोटो शेयर की, इस खास शख्स ने क्लिक किया है

TAGGED:
Share This Article