Elvish Yadav Girlfriend: एल्विश यादव कभी इस यूट्यूबर को करते थे डेट, जानें लव स्टोरी से ब्रेकअप तक की कहानी

Elvish Yadav Girlfriend: एल्विश यादव कभी इस यूट्यूबर को करते थे डेट, जानें लव स्टोरी से ब्रेकअप तक की कहानी

Elvish Yadav Girlfriend: बिग बॉस ओटीटी 2 का आज फिनाले है और एल्विश यादव फिनाले तक पहुंचे चुके हैं, ऐसे में आइए जानते हैं उनकी स्पेशल लव स्टोरी के बारे में.

नई दिल्ली: बिग बॉस OTT इन दिनों अपने आखिरी पड़ाव पर है। घर के अंदर सब कुछ उथल-पुथल हो रहा है. इन दिनों घर में और घर के बाहर एल्विश यादव (Elvish Yadav) नाम खूब गूंज रहा है. एल्विश यादव यूट्यूब के स्टार तो हैं ही अब वे बिग बॉस ओटीटी 2 में भी खूब नजर आ रहे हैं और दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इस दौरान एल्विश संग कई को-कंटेस्टेंट्स फ्लर्ट करते दिखे, लेकिन एल्विश ने किसी पर भी अपना इंट्रस्ट नहीं दिखाया. ऐसे में माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि एल्विश आज भी अपने प्यार को भूल नहीं पाए हैं. तो आइए जानते हैं कौन है उनका प्यार.

कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड?
एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड का नाम कीर्ति मेहरा है, जो पेशे से एल्विश की तरह ही एक यूट्यूबर और इन्फ्लुंसर हैं. सोशल मीडिया पर कीर्ति की भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. खबरों के मुताबिक, एल्विश और कीर्ति ने करीब 6-7 सालों तक एक-दूजे को डेट किया था. हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दरअसल एक बार जब मनीषा ने उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने साफ तौर पर मनीषा से ऐसा करने के लिए मना कर दिया था और कहा था कि बीबी हाउस से बाहर उनकी एक गर्लफ्रेंड है.

admin