तलाक के बाद भी हर जगह साथ नजर आते हैं आमिर खान-किरण राव-बेटे आजाद भी साथ नजर आए !

जुलाई के पहले हफ्ते में आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक को फैंस के साथ साझा करते हुए एक बयान जारी किया। यह सुनकर सभी हैरान रह गए। लेकिन तलाक के बाद भी ये कपल हर जगह साथ है.

आमिर खान और किरण राव को आज भी एयरपोर्ट पर एक साथ देखा जाता है। दोनों बेटे आजाद को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और तीनों कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे.

आमिर खान जब हाथ में तकिया लिए नजर आए तो आमिर और किरण को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल था कि दोनों अब हर रिश्ते से आजाद हैं।
Pages: 1 2