Exclusive Interview: 15 घंटे पानी में रहकर Rakul Preet Singh ने की जिंदगी की सबसे मुश्किल शूटिंग, ठंड से बचाने के लिए गर्म पानी डाल रहे थे लोग

admin
7 Min Read

Rakul Preet Singh Exclusive Interview: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई लव यू’ को लेकर चर्चा में हैं. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में रकुल बेहद अलग अंदाज में नज़र आई हैं. रकुल ने 14-15 घंटे का अंडरवॉटर सीन भी इस फिल्म के लिए शूट किया वो भी जनवरी के महीने में. इसे लेकर भी बज है. रकुल प्रीत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है और बताया है कि उनके लिए इसे शूट करना मुश्किल रहा. साथ ही अपने फिटनेस के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस ने अपना वर्कआउट रुटीन भी बताया है.

फिल्म को लेकर इस वजह से भी काफी बज था कि अंडरवाटर शूट के लिए आप 14-15 घंटे तक पानी के अंदर थीं, कैसा एक्सपीरियंस था? फिल्म की रिलीज से पहले स्टार्स को बहुत टेंशन होती है कि लोग पसंद करेंगे या नहीं. जब रकुल से पूछा कि रिलीज से एक दिन पहले दिमाग में में क्या बातें चलती हैं? तो एक्ट्रेस ने कहा कि ‘प्रेशर तो नहीं होता है, एक एक्साइटमेंट होती है. रिव्यू जानने की एक्साइटमेंट होती है. कैसा रिस्पॉन्स आएगा, लोगों को काम कैसा लगा, फिल्म कैसी लगी. आई थिंक एक घबराहट होती है.’

Exclusive Interview: 15 घंटे पानी में रहकर Rakul Preet Singh ने की जिंदगी की सबसे मुश्किल शूटिंग, ठंड से बचाने के लिए गर्म पानी डाल रहे थे लोग

क्या रिलीज से पहले रात में नींद आती है? इस सवाल पर रकुल कहती हैं, ‘हां, अब आ जाती है. रिलीज रात से पहले शायद न आए. मेरा ये मानना है कि जब पिक्चर बन गई, शूट हो गई, एडिट ब्लॉक हो गया तो मेरा काम खत्म हो गया. मेरे स्ट्रेस लेने या न लेने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ऑडियंस देखना है कि क्या रिएक्शन देने वाली है.’

‘आई लव यू’ में अंडर वॉटर सीन की काफी चर्चा है जिसमें रकुल ने ठंड में करीब 15 घंटे तक पानी में रहकर शूटिंग की है. इसे शूट करना कितना चैलेंजिंग रहा? इस पर रकुल प्रीत ने बताया, ‘मेरी लाइफ की सबसे मुश्किल शूटिंग थी. दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 4 बजे तक मैं पानी में थी. एक सिक्वेंस दिन का था एक रात का. जब आधे घंटे के लिए पानी से निकलती थी तो ऐसा नहीं था कि कपड़े सुखा सकते थी क्योंकि फिर पानी में जाना था तो गीला ही रहना था. जनवरी में शूट किया था हमने, उस वक्त काफी हवा चलती है. हर शॉट के बाद मेरी टीम मेरे ऊपर गर्म पानी डाल रही थी ताकि हड्डियां ठंडी न पड़े.’

Exclusive Interview: 15 घंटे पानी में रहकर Rakul Preet Singh ने की जिंदगी की सबसे मुश्किल शूटिंग, ठंड से बचाने के लिए गर्म पानी डाल रहे थे लोग

इस सीन के लिए क्या तैयारी थी? इस पर वो कहती हैं, ‘हां, ढाई मिनट पानी के अंदर रहना था, इसकी ट्रेनिंग स्कूबा इंस्ट्रक्टर ने दी थी. कुछ दिन वो ट्रेनिंग चली थी कि किस तरह सांस रोककर ज्यादा देर तक पानी के अंदर रहना है.”

कुछ दिनों पहले रकुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्हें -15 डिग्री में डुबकी लेते देखा गया था. इस बारे में भी रकुल ने एबीपी न्यूज़ से बात की. उन्होंने बताया कि जब वो फिनलैंड में थी तो उन्होंने इसे ट्राई किया था. इस प्रॉसेसज को क्रायो कहते हैं.

रकुल ने बताया, ‘वहां पर कोल्ड वाटर डिप लेते हैं और वहां के लोकल्स के लिए ये काफी कॉमन है. वे हर दूसरे दिन डिप लेते हैं. वहां इतनी ठंड होती है, टेम्प्रेचर -20 तक भी जाता है. इससे बॉडी की हेल्थ अच्छी रहती हैं, मसल्स काफी रिलैक्स रहती हैं. ये बहुत मुश्किल था, मैंने खुद तीसरी बार में किया था. इससे पहले दो बार मैं फेल हो गई थी लेकिन जब सब दोस्तों ने कर लिया तो मैंने भी सोच लिया कि मुझे भी करना है.’

रकुलप्रीत अपनी फिटनेस के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. हमने ये भी पूछा कि एक्ट्रेस का रूटीन क्या है. उन्होंने कहा, ‘एक डिसिप्लिन है. वर्कआउट मेरे लिए बहुत जरूरी है. मेरी सुबह ही वर्कआउट से होती है. जैसे लोगों के लिए टीवी देखना जरूरी है, खाना खाना जरूरी है वैसे ही मेरे लिए वर्कआउट जरूरी है. वर्कआउट के बिना मैं मूडी हो जाती हूं. मुझे लगता है कि अगर मैंने पसीना नहीं निकाला है तो मेरा दिमाग नहीं चल रहा है. इसलिए एक घंटे का वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल. ऐसा नहीं है कि मैं खाती नहीं हूं. मैं रोटी भी खाती हूम, चावल भी खाती हूं, मैं घर का खाना प्रिफर करती हूं.’

रकुल ने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि वो हर फिल्म में अलग अलग किरदार में नज़र आएं ताकि दर्शक बोर ना हों. ‘आई लव यू’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा कैरेक्टर सत्या का है जो बहुत लविंग है, केयरिंग है. लेकिन डेटरमिन और स्ट्रॉन्ग भी हैं. जो फिल्म में पता चलता है. मेरा मानना है कि हर लड़की के अंदर एक सत्या छुपी होनी चाहिए….जो सही को सही और गलत को गलत कह सके.’

कोई फिल्म क्यों देखे? इस पर रकुल ने कहा, ‘फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है, इस तरह का जोनर काफी टाइम से नहीं आई. हमने डर, गुप्त इस तरह की कई फिल्में देखी हैं. मुझे लगता है आई लव यू काफी फास्ट फेज और यंग फिल्म है जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी इसीलिए लोगों को जरूर देखनी चाहिए.’

Share This Article