साउथ सुपरस्टार Prabhas का फेसबुक पेज हुआ हैक, वायरल वीडियो किए गए पोस्ट, एक्टर ने ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी

साउथ सुपरस्टार Prabhas का फेसबुक पेज हुआ हैक, वायरल वीडियो किए गए पोस्ट, एक्टर ने ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी

Prabhas Facebook Page Hacked: प्रभास साउथ के सुपरस्टार हैं. एक्टर की देश-विदेश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. वहीं प्रभास सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. वे सिर्फ अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में अपडेट शेयर करने के लिए ही अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ की कोई भी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर आ रही है कि प्रभास का फेसबुक पेज हैक हो गया है. एक्टर ने खुद ये जानकारी दी है.

प्रभास के फेसबुक से दो वीडियो किए गए थे वायरल
गुरुवार, 27 जुलाई की रात को एक्टर का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था. उनके फेसबुक से हैकर्स ने दो वायरल वीडियो “अनलकी ह्यूमन” और “बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड” टाइटल के साथ शेयर किए थे. बाद में प्रभास ने पुष्टि की कि उनके पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ किया गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, “सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ हो गया है. टीम इसे सुलझा रही है.”

admin