शाहरुख खान से लेकर यामी गौतम तक इन सितारों ने फिल्मों में काम करने से पहले टीवी की दुनिया में काम किया।

आज के इस खास आर्टिकल में हम आपसे उन सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एक टीवी शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. फिर जैसे-जैसे उन्हें प्रसिद्धि मिली उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया। तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन शामिल है।
शाहरुख खान-
शाहरुख खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म दीवाना से की थी लेकिन फिल्मों में आने से पहले वह सीरियल्स में काम कर रहे थे। जिसमें उनका किरदार सभी को पसंद आया। टीवी सीरीज़ पहली बार 1989 में रिलीज़ हुई थी।
विद्या बालन –
विद्या बालन भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें पहली बार टेलीविजन पर देखा गया था। उनका हम पंच कॉमेडी शो काफी पसंद किया गया था। विद्या को सबसे ज्यादा पहचान साल 1995 में आए इस शो से मिली थी।
इरफान खान-
बॉलीवुड में हसील, मकबूल और हिंदी मीडियम जैसी कई दमदार फिल्में दे चुके इरफान खान भी पहले टीवी सीरियल में नजर आए थे। उन्होंने चाणक्य, भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात और चंद्रकांता में काम किया।
आर माधवन-
साउथ और हिंदी सिनेमा में अपना नाम बना चुके आर. माधव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल बनेगा आप से की थी. इसके अलावा वह जमाई राजा में भी नजर आए थे। जहां उन्हें यह बेहद पसंद आया।