Gadar 2 Box Office Day 48 : ‘गदर 2’ के बिजनेस पर लगेगा पूर्णविराम? मुकाबले में आई ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्सीन वॉर’

admin
6 Min Read

Gadar 2 Box Office Collection Day 48:

सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज के लगभग दो महीने पूरे करने वाली है। फिल्म ने अब तक छप्परफाड़ कमाई कर ली है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। यहां तक कि शाह रुख खान की जवान भी तारा सिंह का सफाया नहीं कर पाई। अब मुकाबले में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर आ गई हैं।

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। 22 सालों बाद लौटी उनकी फिल्म गदर 2 ने पहले से भी शानदार बिजनेस किया। तारा सिंह, सकीना और पाकिस्तान के इर्द- गिर्द बुनी कहानी लोगों को पसंद आई। नतीजन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से बिजनेस किया।

गदर 2 ने अपनी लागत बहुत पहले ही निकाल ली है और छप्परफाड़ मुनाफा भी कमा लिया है। फिर भी गदर 2 थिएटर्स में टिकी हुई है। रिलीज के बाद अब फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर 48 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। बिजनेस में अब काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन गदर 2 कलेक्शन करती जा रही है।

जवान से नहीं डरी गदर 2

शाह रुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर आंधी लाई, लेकिन गदर 2 का सफाया नहीं कर पाई। अब 28 सितंबर को फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर जैसी नई फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई है। दोनों ही फिल्में गदर 2 के लिए एक बड़ा मुकाबला साबित हो सकती है।

दो नई फिल्मों से मुकाबला

द वैक्सीन वॉर, द कश्मीर फाइल्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके विवेक अग्निहोत्री की फिल्म है। वहीं, फुकरे 3 भी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत दावेदारी रखती है। अब देखना ये होगा कि क्या ये गदर 2 की कितनी जल्दी छुट्टी कर पाती है।

गदर 2 की धमाकेदार वापसी

गदर 2 ने बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले तो फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी। पहले दिन ही 40 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में 134.88 करोड़ कमा लिए। पहले हफ्ते में बिजनेस 284.63 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में जंप मारते हुए 419.10 करोड़ पहुंच गया।

48 दिनों में गदर 2 का बिजनेस

गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म की रफ्तार अब मंद पड़ गई है। कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार, ने बुधवार को देशभर में लगभग 30 लाख रुपये कमाए है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के 48 दिनों में 524.30 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है।

इस फिल्म का पहला पार्ट भी हिट हो चुका था और इस बार ‘गदर 2’ भी बहुत बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म का यह सफलता प्रमाणित करता है कि अगर एक अच्छी कहानी को अच्छे कलाकारों और बड़े बजट के सेट्स के साथ पेश किया जाए, तो दर्शकों का दिल जीतना संभव है।

‘गदर 2’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने अद्वितीय कलेक्शन के साथ चर्चा में बनी रही है और यह फिल्म सनी देओल, उत्कर्ष, और सिमरत कौर के अद्वितीय अभिनय के साथ दर्शकों के बीच बहुत पसंद आ रही है।Gadar 2 Box Office Collection day 48

Gadar 2 Box Office Collection Day 47:

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे करने जा रही है। फिल्म के कलेक्शन में अब काफी गिरावट आ चुकी है लेकिन ये गिरावट रिलीज के लगभग दो महीने बाद आई है। वहीं जवान का कलेक्शन 20 दिनों में ही घटकर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।

हालांकि, गदर 2 का कलेक्शन अब काफी नीचे आ चुका है, लेकिन ये गिरावट रिलीज के एक महीने बाद आई है। वहीं, जवान की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन रिलीज के 20 दिनों में ही गिरकर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।

गदर 2 की लागत और मुनाफा

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 बीते महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर 47 दिन पूरे कर लिए। कलेक्शन भी करोड़ से लाख में पहुंच चुका है, लेकिन फिल्म पहले ही अपनी लागत और मुनाफा दोनों वसूल चुकी है।

ये भी पढ़ें :

 

 

Share This Article