Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 17: ‘गदर 2’ ने 17वें दिन फिर रचा इतिहास, तीसरे रविवार 450 करोड़ के हुई पार, जानें- OMG 2 का हाल

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 17: ‘गदर 2’ ने 17वें दिन फिर रचा इतिहास, तीसरे रविवार 450 करोड़ के हुई पार, जानें- OMG 2 का हाल

Gadar 2 vs OMG 2 BO Collection: सनी की ‘गदर 2’ का जलवा 17वें दिन भी बरकरार है. फिल्म ने 450 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं ओएमजी 2 की कमाई में मामूली बढ़त हुई है ये अब 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है.
By: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 28 Aug 2023 07:34 AM (IST)

Gadar 2 vs OMG 2 box office collection day 17 Sunny Deol film earn Rs 16 to 17 crores Akshay Kumar movie earn 3 to 4 crores on Third Sunday net India Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 17: ‘गदर 2’ ने 17वें दिन फिर रचा इतिहास, तीसरे रविवार 450 करोड़ के हुई पार, जानें- OMG 2 का हाल
Gadar 2 Vs OMG 2 ने 17वें दिन की बंपर कमाई, ओएमजी 2 के कलेक्शन में मामूली बढ़त ( Image Source : IMDb )

 

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 17:11

 

अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होन के बाद से सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं. जहां अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की और तेजी से बढ़ रही है वहीं अमित राय निर्देशित फिल्म अपने सामाजिक ड्रामा के लिए लोगों के बीच हिट हो रही है.

 

 

हालांकि इस बीच आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी इस शुक्रवार यानी 25 अगस्त को स्क्रीन पर आ गई है और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. लेकिन इन सबके बीच ‘गदर 2’ का जलवा बरकरार है. चलिए यहां जानते हैं ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.

 

‘गदर 2’ ने रिलीज के 17वें दिन कितनी कमाई की?

 

‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही राज कर रही है. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि रिलीज के 17 दिन बाद भी ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ा रही है और इसी के साथ जमकर कमाई भी कर रही है.

 

तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने खूब नोट छापे. तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाला आय़ा और इसने 13.75 करोड़ का कारोबार किया वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 17वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

admin