Gadar 2 : ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में अक्षय कुमार क्यों नहीं पहुंचे? वजह जान लीजिए

Gadar 2 : ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में अक्षय कुमार क्यों नहीं पहुंचे? वजह जान लीजिए

Gadar 2 : सनी देओल की ‘Gadar 2’ की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे. शाहरुख, सलमान, आमिर, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन समेत कई स्टार्स इस पार्टी का हिस्सा बनें. मुंबई में देर रात तक चली इस पार्टी के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

मगर इस सक्सेस पार्टी में कहीं भी अक्षय कुमार नज़र नहीं आए. अब लोग सोशल मीडिया पर लगातार सवाल कर रहे हैं कि अक्षय कुमार इस पार्टी का हिस्सा क्यों नहीं थे?

सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की OMG 2 एक साथ रिलीज़ हुई थी. क्लैश के बावजूद अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग कर रहे हैं.

ये शूटिंग लखनऊ में चल रही है. यही वजह थी कि अक्षय कुमार Gadar 2 की सक्सेस पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए.

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि भले ही अक्षय इस पार्टी का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने फोन करके सनी देओल को Gadar 2 के लिए बधाई दी. बीते दिनों अक्षय कुमार का सीतापुर से एक वीडियो भी आया था. जहां वो अपने फैन्स से मिल रहे थे. खबर है कि ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे.

admin