Gauahar Khan:
गौहर खान और जैद दरबार इन दिनों अपने लाडले संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पहली बार खुलासा किया कि उनका बेटा किस पर गया है.
Gauahar Khan On Son:
गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार इन दिनों अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं. दरअसल कपल कुछ महीनों पहले प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने थे और अब ये जोड़ी अपने लाडले संग पेरेंटिंग एंज़य कर रहे हैं.
इन सबके बीच गौहर और जैद लगातार फैंस से अपने बेटे और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट भी शेयर करते रहते हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में गौहर ने पहली बार मां बनने के बारे में बात की. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनका बेटा उनके घर में किस पर गया है?
Gauahar Khan ने मां बनने को बताया सबसे अच्छा एहसास
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में, गौहर खान ने अपने बेटे को पहली बार गोद में उठाने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि बेटे को गोद में उठाने के बाद उन्हें पहली बार ऐसा हुआ कि उनकी दुनिया में अब एक और नया सदस्य आ गया है.
गौहर ने अपन लाडले को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी और सबसे अच्छा तोहफा बताया. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि एक लड़की के लिए मां बनना सबसे अच्छा अहसास है.
Gauahar Khan ने खुलासा किया कि बेटा जेहान किसकी तरह दिखता है
इंटरव्यू में गौहर ने ये भी खुलासा किया कि उनका बेटा किस पर गया है. एक्ट्रेस ने कहा, “ वह काफी हद तक मेरे पापा की तरह दिखता है. उनकी तरह उसकी स्माइल है.
जब वह सोते हुए स्माइल करता है तो मुझे ऐसा ही फील होता है कि उसे मेरे पापा की मुस्कान मिल गई है. इसलिए, जब वह पैदा हुआ तो सबसे पहले ज़ैद और मैने यही कहा कि वो अपने नाना की तरह दिखता है. मेरे बेटे ज़ेहान की आंखें बिल्कुल मेरे जैसी हैं और वह सुंदर है.”
View this post on Instagram
Gauahar Khan और जैद ने 10 मई को बेटे का किया था वेलकम
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी. अपने निकाह के तीन साल के दोनों ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
10 मई, 2023 को कपल ने अपने बेटे ज़ेहान का वेलकम किया था. फिलहाल ये जोड़ी बेटे संग हर पल को एंजॉय कर रहा है.
Gauahar Khan Son Name Photos:
फिल्म और ओटीटी की दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहीं एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले महीने ही बतौर मां अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। अब एक्ट्रेस ने अपने लाडले के नाम का खुलासा कर उसकी पहली झलक दिखाई है।
गौहर खान यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन जब से मां बनी हैं, बेटे के साथ एक भी तस्वीर नहीं शेयर की थी। उनके चाहने वाले उनके लाडले को देखने के लिए तरस रहे थे। खैर, अब गौहर ने अपने फैंस की मुराद पूरी कर दी है और बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की है।
गौहर खान ने बेटे की पहली तस्वीर की शेयर
गौहर खान ने 10 जून 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों फैमिली फोटोज में गौहर अपने लाडले बेटे को प्यार से निहारती हुई दिखाई दे रही हैं।
न्यू बॉर्न बेबी को जैद और गौहर ने पकड़ रखा है और न्यू मॉम-डैड अपने लाडले को एक टक देख रहे हैं। उनके चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही है।
वहीं, गौहर खान के बेटे व्हाइट और रेड सुपरमैन प्रिंटेड ड्रेस में क्यूट लग रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके बेबी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।
गौहर खान के बेटे का क्या नाम है?
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने बेटे का नाम रिवील किया है। गौहर ने कैप्शन में लिखा-“हमारा जेहान (Zehaan)। माशाल्लाह, उसके एक महीने पूरे होने पर हम अपने नन्हे बेबी के नाम का खुलासा कर रहे हैं।
आपके प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद। उसके लिए आपका निरंतर आशीर्वाद मांग रहे हैं और हमारी छोटी सी जान की प्राइवेसी का अनुरोध कर रहे हैं। वह अपना प्यार भेजता है।”
गौहर खान ने 11 मई 2023 को एक स्टेटमेंट जारी कर अनाउंस किया था कि वह मां बन गई हैं। 39 साल की गौहर ने पोस्ट में बताया था कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
ये भी पढ़ें :