रयूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी संग मूवी डेट के बाद Ibrahim Ali Khan का फूटा गुस्सा, कहा, ‘मीडिया एकदम मुंह में..’

रयूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी संग मूवी डेट के बाद Ibrahim Ali Khan का फूटा गुस्सा, कहा, ‘मीडिया एकदम मुंह में..’

Ibrahim Ali Khan blasts on media post movie date with Palak Tiwari: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के बीच इन दिनों गहरी दोस्ती दिख रही है। इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को एक बार नहीं बल्कि कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद से ही दोनों के लिंक-अप को लेकर कयास लगाने जाने लगे हैं। इन कयासों को उस वक्त बल मिला जब दोनों सितारों को पहली दफा जब साथ स्पॉट किया गया तो पलक तिवारी अपना चेहरा छुपाती दिखीं। इसके बाद इनके रिश्ते की खबरें सुर्खियां बनने लगीं। हालांकि बाद में पलक तिवारी ने इन रिपोर्ट्स का खंडन कर खुद को इब्राहिम का महज एक अच्छा दोस्त बताया। अब एक बार फिर बीती रात दोनों मूवी डेट पर साथ स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों को साथ देखते ही पैपराजी ने इनकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं। जिसके बाद इब्राहिम अली खान मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए।

admin