IND vs AUS 2nd ODI : जसप्रीत बुमराह अचानक लौटे घर, इंदौर वनडे में इस खिलाड़ी की चमक गई किस्मत

admin
6 Min Read

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस के दौरान एक बड़ी खबर आई। जसप्रीत बुमराह मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह अचानक घर लौटे हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।

इंदौर: 

IND vs AUS 2nd ODI  के बीच दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए। वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है। इस मैच के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में जिस खिलाड़ी की किस्मत चमकी है वह प्रसिद्ध कृष्णा हैं।

बुमराह राजकोट में होने वाले अंतिम वनडे के लिए टीम से जुड़ेंगे। इसके साथ ही इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे अहम खिलाड़ियों की भी वापसी होगी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम कप्तानी पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद कहा- हम गेंदबाजी करेंगे। यहां अलग चुनौती है। अच्छा विकेट लग रहा है। लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहेगा। अगर ओस आती है, तो इससे पीछा करने में मदद मिलेगी। हम जीतना चाहते हैं। टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।

एशिया कप के दौरान पिता बने थे जसप्रीत बुमराह


दूसरी ओर, केएल राहुल ने कहा- मैदान को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करते। अच्छा विकेट है और बोर्ड पर रन लगाने की अच्छी चुनौती। पिछले गेम से हमारे पास केवल एक बदलाव है। जसप्रीत को आराम दिया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। हमारे सभी बल्लेबाजों के लिए बीच में कुछ समय बिताना अच्छा है। बता दें कि एशिया कप के दौरान बुमराह पिता बने थे। उनकी वाइफ संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया था।

भारत (प्लेइंग इलेवन):  शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs AUS 2nd ODI : जसप्रीत बुमराह अचानक लौटे घर, इंदौर वनडे में इस खिलाड़ी की चमक गई किस्मत

India vs Australia, 2nd ODI: 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का शानदार तरीके से आगाज करते हुए पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका होगा. मोहाली वनडे में भारत की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. भारत की तरफ से पहले मैच में बाहर बैठने वाले मोहम्मद सिराज की इस मुकाबले में वापसी देखने को मिल सकती है, जिनको जसप्रीत बुमराह की जगह पर शामिल किया जा सकता है.

मोहाली वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के साथ सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनके इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रखना आसान नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई की बात की जाए तो मोहाली वनडे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में टीम ने निराश किया.

पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी आसान मानी जाती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 6 वनडे मैचों में अब तक 320 रनों का रहा है.

संभावित प्लेइंग 11

 

भारत – शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.

 

 

ये भी पढ़ें: 

 

Jawan Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस के ‘बादशाह’ बने Shah Rukh Khan! कमाई में तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, Jawan का कलेक्शन जानें

 Parineeti-Raghav Wedding Live: परिणीति-राघव की शादी में पहुंचे VIP गेस्ट, CM केजरीवाल-भगवंत मान एयरपोर्ट पर दिखे

Share This Article