India Naam Hoga BHARAT : क्या देश का नाम भारत होगा, क्या बोला सरकार ने जानिये

admin
5 Min Read

India Naam Hoga BHARAT :

हमारे देश का नाम India Naam Hoga BHARAT दोनों ही है और बहुत से लोगों ने इंडिया नाम को हटाने का प्रयास भी किया है और सिर्फ देश का नाम भारत करने को कहा है परंतु अनुच्छे 1 में यह लिखा गया है कि “इंडिया दैट इज भारत” परंतु आपको हम बता दें कि कुछ सदस्यों का यह कहना है कि देश का नाम सिर्फ भारत होना चाहिए देश दो नाम से नहीं संबोधित होना चाहिए

इसका सिर्फ एक ही नाम होना चाहिए वह है भारत और यह अभी क्यों चर्चा में है यह भी इस लेख माध्यम से हम जानते हैं और मोदी सरकार इस मामले को लेकर आगे क्या करने वाली है यह भी इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे

देश का नाम इंडिया या भारत (India Naam Hoga BHARAT)

हमारे देश के दो नाम है पहले भारत और दूसरा इंडिया इन दोनों India Naam Hoga BHARAT नाम से ही देश को संबोधित किया जाता है जो भी लोग इंडिया बोलना चाहते हैं वह यह नाम बोलते हैं और दूसरे वह लोग जो हमारे देश को भारत नाम से पुकारते हैं अब हम आपको बताते हैं कि यह मामला अभी क्यों चर्चा में है अभी वर्तमान में हमारे देश में G20 समिट होने वाला है और इसके निमंत्रण में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है

bharat desh ka name

जबकि जब भी किसी देश को न्योता या निमंत्रण दिया जाता है तब प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाता था और अब निमंत्रण दिया गया है यहां पर आने के लिए सभी देश को तो प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है इसलिए यह मामला अभी चर्चा में है तो चलिए जानते हैं मोदी सरकार देश के दो नाम नहीं बल्कि एक ही नाम रखेगी या नहीं और क्या होगा देश का नाम भारत या इंडिया

देश का नाम India Naam Hoga BHARAT एक करने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत से लोगों ने प्रयास किया है जब हमारे देश को आजादी मिली 1947 में तब हमारे देश का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा बनाई गई तब भी दो नाम को लेकर बड़ी बहस छिड़ी थी बहुत से लोगों ने देश का एक नाम रखने का प्रयास किया परंतु बाद में देश के दो नाम रखे गए और अनुच्छेद एक को बरकरार रखा गया इसके अंदर बताया गया है कि इंडिया दैट ट इज भारत

आपको बता दे की मोदी सरकार 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने वाली है और इस सत्र में अभी तक कुछ साफ नहीं है परंतु मोदी सरकार देश का नाम भारत India Naam Hoga BHARAT  करने वाली है इंडिया नाम को हटाने का बिल लाने का प्रयास कर रही है अभी तक यह साफ नहीं है परंतु ऐसा लग रहा है कि अब देश के दो नाम नहीं रहेंगे और देश का सिर्फ एक नाम ही रहेगा वह है भारत ।

इस बात को बाल इसलिए मिलता है कि जब जी-20 सबमिट के लिए राष्ट्र प्रमुखों को राष्ट्रपति की ओर से जब निमंत्रण भेजा जाता है तब उसमें प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है जबकि अब तक प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाता था अभी तक कुछ साफ नहीं है परंतु मोदी सरकार यह बिल ला सकती है

जी-20 सम्मेलन के निमंत्रण में ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ भारत’ लिखे जाने की चर्चा मंगलवार से जारी है.

विपक्षी दलों ने इंडिया की बजाय भारत लिखे जाने पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, सरकार ने भारत नाम के साथ एक बुकलेट (पुस्तिका) जारी की है.

ये बुकलेट पीएम नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया में होने वाले आसियान सम्मेलन में शामिल होने से जुड़ी है.

Share This Article