इंडियन आइडल अवॉर्ड ने चमका पवनदीप राजन की किस्मत, जानें कितनी बदल गई सिंगर की जिंदगी

इंडियन आइडल अवॉर्ड ने चमका पवनदीप राजन की किस्मत, जानें कितनी बदल गई सिंगर की जिंदगी

छोटे पर्दे के सुपरहिट रियलिटी शो इंडियन आइडल ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर हैं जो इस सिंगिंग रियलिटी शो के स्टेज से हटकर म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं. अब इस लिस्ट में सिंगर पवनदीप राजन का नाम भी शामिल हो गया है.

 

15 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले में पवनदीप ने 12 भारतीय खिताब जीते। पवनदीप ने अरुणिता कांजीलाल और सयाली कांबले जैसी कड़ी प्रतियोगियों को हराकर जीत हासिल की। 12वें सीजन की शुरुआत से ही पवनदीप ने अपनी जादुई आवाज से जजेज और दर्शकों का दिल जीत लिया।

वहीं अब जब उन्हें इंडियन आइडल का खिताब मिल गया है तो पवनदीप की किस्मत भी चमक गई है. तो आइए जानते हैं कि पवनदीप राजन की जिंदगी में कितना बदलाव आया है।

पवनदीप के इंडियन आइडल के 12वें विजेता बनते ही उन्हें उपहार व पुरस्कार दिए गए। ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की राशि और एक चमकदार लग्जरी मारुति स्विफ्ट कार थी।

पूरे भारत में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले पवनदीप राजन अब सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी बन गए हैं। मालूम हो कि इंडियन आइडल टूर के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पवनदीप की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए थे. इंडियन आइडल का खिताब जीतते ही पवनदीप को तोहफा दे दिया गया।

admin