7 हजार की बिकिनी पहन काजल अग्रवाल ने की पूल में मस्ती, देखें फोटोज

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपने बिकिनी लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. काजल के फैंस जानते हैं कि वह वॉटर बेबी हैं. हाल ही में काजल ने पूल में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की थी. काजल की यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में काजल अग्रवाल ब्लैक बिकिनी में पानी खेलती नजर आ रही है. साथ ही वह चिल करती भी नजर आ रही हैं. काजल ने कैप्शन में लिखा, ‘खुशी का मतलब है अपनी खुद की वेव बनाना. आप एक अच्छे मूड से एक स्विम दूर हैं.’
वैसे काजल अग्रवाल की बिकिनी की कीमत की बात करें तो यह Ookioh नाम के ब्रांड की है. इस बिकिनी के टॉप और बॉटम दोनों की कीमत 50 यूएस डॉलर यानी तकरीबन 3,715 रुपये है यानी इसकी कुल कीमत 7 हजार रुपये है. इसे आप Ookioh की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Pages: 1 2