करण जौहर ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत है इतनी कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे

करण जौहर ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत है इतनी कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. दरअसल करण जौहर अपनी नई कार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दरअसल करण जौहर ने एक ऑडी ए8एल कार खरीदी है। करण ने इस कार के फ्लोरेट सिल्वर कलर को चुना है। A8L को एक ही वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसे 55 TFS कहा जाता है। बिना किसी कस्टमाइजेशन के 1.57 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत।

जो तस्वीर सामने आई है उसमें करण जौहर अपनी नई कार ऑडी ए8एल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस कार की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब इवोल्यूशन डिस्प्ले को पूरा करता है। करण जौहर ऑडी अनुभव में आपका स्वागत है। इस नई कार के लिए हर कोई सोशल मीडिया पर करण जौहर को बधाई दे रहा है।

admin