Karan Veer Mehra’s Second Marriage Was Also Broke:’बातें कुछ अनकही सी’ एक्टर की 2 साल में दूसरी शादी भी टूटी, दूसरी पत्नी से भी हुआ तलाक

7 Min Read

Karan Veer Mehra-Nidhi Seth:

बातें कुछ अनकही सी’ एक्टर Karan Veer Mehra की दूसरी शादी भी टूट गई है. एक्टर का पत्नी निधि सेठ से तीन महीने पहले तलाक हो चुका है. ये खबर खुद निधि ने कंफर्म की है.

Karan Veer Mehra-Nidhi Seth Divorce: 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है. यहां अफेयर शुरू होते भी देर नहीं लगती और ब्रेकअप या तलाक होते ज्यादा समय नहीं लगता.

फिलहाल टीवी  करण वीर मेहरा का भी दूसरी बार तलाक हो गया है. जी हां एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी निधि सेठ के साथ भी डायवोर्स ले लिया है. कपल का तीन महीने पहले तलाक हो चुका है. खुद निधि ने इस खबर को कंफर्म किया है.

Nidhi Seth ने Karan Veer Mehra से तलाक किया कंफर्म

टीवी एक्टर Karan Veer Mehra और निधि सेठ ने जनवरी 2021 में शादी की थी. इस जोड़े ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी एक साथ मनाई थी.

हालांकि दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रही थी और  शादी के ढाई साल बाद ही इन दोनों ने तलाक ले लिया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित निधि ने बताया था कि वे एक साल से अलग रह रहे थे और तीन महीने पहले उनका तलाक हो गया था.

निधि ने कहा था रिश्ते में टॉक्सिटी को एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए

रिपोर्ट के मुताबिक निधि ने कहा, “ ”हां, तीन महीने पहले हमारा डायवोर्स हो गया है. हम लगभग एक साल पहले अलग हो गए थे. मेरा मानना ​​है कि किसी भी रिश्ते में टॉक्सिटी को एक्सेप्ट नहीं किया जाना चाहिए.

शादी में मेंटल पीस, म्यूचुअल रिस्पेक्ट, लॉयलटी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी है. उन्होंने आगे कहा था, “किसी रिश्ते में शामिल होने से पहले कुछ गहरे पहलुओं पर विचार किया जाना चाहिए.

दुर्भाग्य से, इस दुनिया में कुछ पर्सनालिटी ट्रेट्स और बिहेवियर के बारे में पर्याप्त जागरूकता नहीं है, जो रिश्तों को बर्बाद कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KaranVeerMehra (@karanveermehra)

करण वीर मेहरा ने निधि से की थी दूसरी शादी

बता दें कि करण वीर मेहरा ने निधि से दूसरी शादी की थी. उन्होंने पहली शादी 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका से की थी और 2018 में उनका तलाक हो गया था.

फिलहाल करण मुंबई में टीवी शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ की शूटिंग में बिजी हैं वहीं एक्ट्रेस अपने परिवार के पास बेंगलुरु चली गई हैं.

Karan Veer Mehra Divorced:

एक्टर Karan Veer Mehra का पत्नी निधि सेठ संग तलाक हो गया है. उनकी शादी रफ पैच से गुजर रही थी और फाइनली दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

करण इन दिनों शो बातें कुछ अनकही सी की शूटिंग में बिजी है. निधि बेंगलुरु में शिफ्ट हो गई हैं और अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं.

तलाक पर निधि ने किया रिएक्ट

निधि ने बातचीत में कहा, ‘हां, हमारा तीन महीने पहले तलाक हो गया. हम एक साल पहले अलग हो गए थे. मुझे लगता है कि टॉक्सिसिटी किसी भी रिश्ते में स्वीकार नहीं होनी चाहिए. दिमागी सुकून,आपसी रिस्पेक्ट, ईमानदारी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी शादी में बहुत जरुरी है.’

बता दें कि निधि भी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो मेरे डैड की दुल्हन, किस्मत का खेल और श्रीमद्भागवत महापुराण जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

निधि ने बेंगलुरु में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने को लेकर कहा,’मुंबई हमेशा दिल के करीब रहेगा. मैं एक्टिंग को लेकर पैशेनेट हूं और ये हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगा.

लेकिन फिलहाल में अपना ब्रेक एंजॉय कर रही हूं और अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के करियर पर फोकस कर रही हूं. जब भी मैं एक्टिंग करना चाहूंगी तो मुंबई आऊंगी.’

मालूम हो कि करण और निधि की पहली मुलाकात 2008 में एक कमर्शियल के सेट पर हुई थी. इसके तीन साल बाद वो एक शूटिंग प्रोजेक्ट के लिए री-कनेक्ट हुए थे.

karan veer mehra wedding photos

निधि ने बताया तलाक का कारण

निधि ने आगे बताया, ‘किसी रिश्ते में आने से पहले कई सारी चीजों के बारे में गहराई से सोचना चाहिए। दुख की बात है कि आज भी लोगों को कुछ बर्ताव और इंसानों के बारे में उस तरह से जानकारी नहीं है, जिससे रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं।

‘ बता दें कि निधि ने ‘मेरे डैड की दुल्हन’, ‘किस्मत का खेल’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ में काम किया है। वह अभी अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में इंजॉय कर रही हैं।

karan veer mehra wedding

एक्टिंग से ब्रेक लेकर निधि कर रहीं ये काम

निधि ने बताया, ‘मुंबई हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रहेगा। मुझे एक्टिंग का बेहद शौक है और ये मेरी लाइफ का हमेशा एक हिस्सा रहेगा। लेकिन फिलहाल मैं अभी अपना ब्रेक टाइम इंजॉय कर रही हूं।

और अपने इंटीरियर डिजाइनिंग करियर पर फोकस कर रही हूं। मुझे बेंगलुरू का मौसम, खान-पान, कल्चर, सब पसंद है। जब कभी भी मुझे एक्टिंग का मौका मिलेगा, मैं मुंबई आऊंगी।’

ये भी पढ़ें :

Pearl V Puri In Pain To Take His Life:पर्ल वी पूरी करने वाले थे जेल में आत्महत्या उनके पिता की हो गई थी मौत और मां को था कैंसर, बोले ‘दर्द मैं जान लेने वाला था’

Amala Paul’s Nude Scene:इस एक्ट्रेस का न्यूड सीन डायरेक्टर ने 15 लोगो को बुलाकर करवाया शूट, बिना कपड़ो के ऐसी हुई शूटिंग

Share This Article