करीना कपूर के सबसे छोटे बेटे का नाम ‘जेह’ नहीं है बल्कि ये है- करीना कपूर ने खुद इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस साल फरवरी में दूसरी बार मां बनने वाली करीना कपूर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं, साथ ही पापा सैफ अली खान अपने लाड़ले नवाब का खूब ख्याल रख रहे हैं। ‘सफीना’ के पहले बेटे तैमूर को तो पूरा देश जानता है, लेकिन बॉलीवुड कपल छोटे नवाब के बारे में ज्यादा खुलासा करने के मूड में नहीं है.

सोशल मीडिया पर मेनस्ट्रीम मीडिया में करीना कपूर के सबसे छोटे बेटे को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि सबसे छोटे बेटे का नाम जाह है, लेकिन अब करीना कपूर ने ही सबसे छोटे नवाब का असली नाम उजागर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर ने अपनी किताब ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया है.

इस किताब में करीना कपूर खान ने अपने सबसे छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा है। किताब के आखिरी पन्ने पर करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी और उसके बाद की कुछ तस्वीरें छापी हैं। इन तस्वीरों में सैफ और करीना के दूसरे बेटे ‘जहांगीर’ का नाम लिखा है। कहा जाता है कि छोटे नवाब की पहली झलक करीना कपूर की किताब में भी देखने को मिलेगी। आज यानी 9 अगस्त को करीना कपूर ने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर अपनी बुक लॉन्च की।

गौरतलब है कि करीना और सैफ के पहले बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में दूसरे बेटे का नाम मुगल बादशाह के नाम पर रखने की चर्चा है। मीडिया से बात करते हुए परिवार के एक प्रमुख सदस्य ने बताया कि करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम ‘जहांगीर अली खान’ रखा है। सैफ-करीना को है अपने बेटे का नाम रखने का हक, हमें उसके नाम से ऐतराज नहीं है। हालांकि सैफ या करीना की तरफ से बेटे के नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।